देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में एक वृक्ष माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत शिवसेना ग्वालियर इकाई ने भी ग्वालियर आईएसबीटी कैम्पस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विशेष अतिथि के रूप में स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर उपस्थित रहीं।
बता दें कि एक वृक्ष मां के नाम आह्वान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक विशेष पहल के रूप में किया गया है। इस आह्वान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में है। साढे पांच करोड पेड़ लगाए जाने हैं और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रदेश के के विंध जिलों में अलग-अलग स्तर पर। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित में किया गया है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठन भी आगे आए हैं। सभी ने में प्रधानमंत्री मोदी के इस आह्वान को पूरा करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
इस अवसर पर शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ग्वालियर इकाई के प्रमुख महेंद्र इंगले ने बताया कि है पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है। यदि हमें पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना है है तो ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह एक बहुत आवश्यक आह्वान देश की जनता से किया है और मैं समझता हूँ कि देश के हर एक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस आह्वान में शामिल होकर अपनी आहुति देकर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का प्रयास करना चाहिए।