भ्रष्ट महिला इंजीनियर निधि मिश्रा 1000000 का बिल पास कराने के एवज में मांग रही थी। ठेकेदार से साठ हजार , जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ठेकेदार ने लोकायुक्त से सबूत के साथ की और लोकायुक्त की टीम ने भी भ्रष्ट महिला इंजीनियर निधि मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ लिया। ठेकेदार ने 2020 में जल जीवन मिशन योजना के तहत घट्टिया तहसील के गांवों में दो टंकी और नल-जल योजना का काम किया था। इसका बिल पिछले चार सालों से अटका हुआ था। ठेकेदार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण काम में चार महीने की देरी हो गई थी, जिसके चलते पीएचई विभाग ने बिल रोक दिया था। ठेकेदार ने कई बार विभाग के गऊघाट ऑफिस में संपर्क किया, जहां सहायक यंत्री निधि मिश्रा ने 60,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। 1 जुलाई को ठेकेदार ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की। लोकायुक्त एसपी ने शिकायत की जांच कराई और महिला अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।
वीडियो में देखिए कि किस तरह रंगे हाथों पकड़ा गई बेस्ट महिला इंजीनियर और को फ़ोन कर क्या है शिकायतकर्ता का कहना