रोहित शर्मा की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बारबाडोस में फंसी हुई है। बेरिल चक्रवात के चलते बारबडौस सरकार ने पूरे द्वीप में लॉकडाउन लगा दिया है। सोमवार को टीम को भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन बारबाडोस में आए बेरिल तूफान से चलते फ्लाइट रद्द कर दी गई और एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है जिसके चलते टीम होटल में ही फंस गई है।
आपको बता दें कि विश्व कप फाइनल जीतने के बाद भारत की क्रिकेट टीम को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था। जहां से टीम की भारत के लिए उडान थी लेकिन बेरिल चक्रवात अचानक बावाडोस जा पहुंचा बारबाडोस में इस समय 200 km से ज्यादा तेजी से हवाएँ चल रही हैं। तूफान इतना कर है कि पूरे। को अस्त व्यस्त कर दे। इस चक्रवात को देखते हुए रविवार को बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था। लगभग 300000 की आबादी वाले बारबाडोस में सरकार ने रविवार रात 8 बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया है और इसके बाद सभी लोग अपने घरों और होटलों में कैद रहे। सोमवार को जब तूफान शांत हुआ तब वहां की सरकार ने यह लॉकडाउन हटाया।
BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर बताया कि हमें इंतजार करना होगा। इस बीच अब एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय टीम स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम को स्वदेश के लिए उड़ान भर सकती है। बारबडोस की पीएम मिया मोटली ने वहां की स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यहां का एयरपोर्ट अगले छह से 12 घंटों में चालू हो जाएगा, जो बेरिल तूफान के कारण बंद कर दिया गया था. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और खिलाड़ियों के परिवार पिछले दो दिनों से तूफान बेरिल के चलते होटल में ही फंसे हुए हैं।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में पुलिस आरक्षक की पत्नी के 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या…
भोपाल, मध्य प्रदेश: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश; जिले में भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगाँठ…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर पुलिस ने कुछ कम उम्र के ऐसे चोरों को पकड़ने में…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…