अचानक हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद ग्वालियर का संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री को बनाया गया है और मनोज खत्री ने शीघ्र ही ग्वालियर आकर अपना पदभार संभाला। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री मनोज खत्री ने शनिवार को पूर्वान्ह में ग्वालियर संभाग आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। श्री मनोज खत्री इससे पहले भोपाल में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पदस्थ थे। श्री खत्री भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष-2008 बैच के अधिकारी हैं। पन्ना जिले के कलेक्टर सहित राज्य शासन के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का उन्हें अनुभव है।
आपको बता दें कि इससे पहले डॉक्टर सुदाम पी खांडे। ग्वालियर संभाग के आयुक्त थे जिन्हें अचानक हटा दिया गया है। सुदाम खांडे बहुत कम समय के लिए ही ग्वालियर संभाग के आयुक्त रहे।