गिरफ्तारी से बचने पुलिस पर छोड़ देता था रोटविलर कुत्ते
गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश ने घर में खतरनाक प्रजाति के रॉटविलर कुत्ते पाल रखे थे। पुलिस जब उसके घर आती थी तो रॉटविलर उसका रास्ता रोक लेते थे। इस बार पुलिस ने आरोपी रौनक बाथम को पकड़ने कहा लिए नगर निगम के दस्ते को भी साथ में लिया ताकि दरवाजे पर खड़े रॉटविलर को काबू किया जा सके।पुलिस जब आरोपी रौनक बाथम के घर पहुंची तो कुत्तों को आगे कर वो भाग निकला लेकिन उसके रॉटविलर और एक देसी नस्ल के कुत्ते को पुलिस ने निगम के अमले की मदद से पकड़ लिया। बाद में आरोपी रौनक बाथम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रौनक बाथम ने 30 अप्रैल को अचलेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक अपने साथियों के साथ ट्रैफिक पुलिस जवान पर हमला किया था ।इसका मोबाइल पर रिकॉर्ड हुआ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब से ही पुलिस रौनक के पीछे लगी हुई थी। हालांकि इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं । लेकिन रौनक बाथम फरार था।
रौनक बाथम कंपू के गड्ढे वाले मोहल्ले में रहता है ।वह सट्टे के कारोबार से भी जुड़ा है और उसे पर कई अपराध दर्ज है ।30 अप्रैल को उसने बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल से अपने साथियों के साथ ट्रैफिक पुलिस जवान पर उस समय हमला कर दिया था जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई थी ।यह घटना तेजी से वायरल हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस रौनक बाथम के पीछे लगी हुई थी। लेकिन शातिर दिमाग रौनक ने घर पर दरवाजे पर ही रोटविलर नस्ल के कुत्ते पाल रखे थे ।एक रॉटविलर कुत्ता निगम ने जप्त कर लिया है। जबकि दूसरा भाग निकला ।पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ इस बार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
सुनिए क्या कहना है एसपी धर्मवीर सिंह का इस शातिर अपराधी के बारे में
जबलपुर मध्य प्रदेश: जबलपुर के कठौन्दा मुख्य पटाखा बाजार में रविवार शाम भीषण आग लग गई, आज…
भोपाल मध्य प्रदेश: प्रदेश की राजधानी भोपालमैन पुलिस कमिश्रेट व्यवस्था महिला अपराधों को रोकने में…
नई दिल्ली: देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान करने वाले भारत…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: मुरार-चितौरा रोड का 127.35 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। रोड…
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ शीघ्र…
भोपाल इंदौर ग्वालियर मध्य प्रदेश: पूरे प्रदेश में कहीं न कहीं। तमाम हथकंडे अपनाकर सरकारी…