ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर प्रेस क्लब फूलबाग परिसर में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 12 अप्रैल 2025 की शुभ सुबह 11 बजकर 30 मिनट बृहद संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में ग्वालियर की समस्त मीडिया सहभागी है।
अधिकृत ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप? तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्वालियर प्रेस क्लब द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है । यह संपूर्ण सुंदरकांड संगीतमय ‘हिन्दी लिरिक्स पद्धत्ति’ के अनुसार वाचन किया जायेगा। इस सुंदरकांड का वाचन ग्वालियर के प्रमुख विद्वान मंडली द्वारा किया जायेगा।
तोमर ने बताया कि सर्वप्रथम शहर के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पदाधिकारी सुंदरकांड और हनुमान जन्मोत्सव तत्पश्चात सुंदरकांड का पूजन करेंगे। उसके बाद सभी पत्रकार बंधु सुंदरकांड और हनुमान जन्मोत्सव पर पुष्पांजलि और मिष्ठान भेंट करेंगे। क्योंकि भगवान हनुमान जी कलयुग के देवता हैं जिन्हें प्रसन्न करना ज्यादा कठिन कार्य नहीं है। यह थोड़ी-सी पूजा मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं। ग्वालियर प्रेस क्लब ग्वालियर शहर के सभी पत्रकारों को हनुमान जन्मोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता है। तोमर ने बताया कि शहर के सभी वरिष्ठ, हम साथी, जूनियर, इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के पत्रकार इस धर्म कार्य में अवश्य हिस्सा लें।

यह रहेगा कार्यक्रम
सुंदरकांड पाठ के लिए प्रात: 11 बजे पूजन शुरू होकर 11:30 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात 11.30 से 1:00 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड होगा। 1:00 बजे भोग प्रसादी भगवान हनुमान को समर्पित करेंगे। प्रसादी वितरण के ठीक बाद भंडारा शुरू हो जायेगा। जो देर रात तक चलेगा।

महानगर के सभी पत्रकार आमंत्रित हैं : तोमर
ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने महानगर के सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया के साथ अन्य मीडिया संसाधनों से जुड़े पत्रकारों को आमंत्रित किया है। उन्होंने बयान जारी कर बताया कि पिछले कुछ माह से कुछ पत्रकारों द्वारा ग्वालियर प्रेस क्लब की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है जो कि एक सरासर निंदनीय कार्य है। ग्वालियर प्रेस क्लब सभी पत्रकारों का है और सभी पत्रकार प्रेस क्लब के नियमानुसार उसमें शामिल होंगे। भविष्य में पत्रकारों के हित में कई कार्य योजनाओं पर विचार चल रहा है। सुंदरकांड पाठ के बाद सभी पत्रकारों से चर्चा कर ‘अधिकृत ग्वालियर प्रेस क्लब’ की कार्यकारिणी की घोषणा की रूपरेखा तैयार की जायेगी।