ग्वालियर मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ साजन द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़,गन्दे मैसेज करने के मामले में FIR की मांग की है। दरअसल ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ साजन मैथ्यू पर वहां पढ़ने वाली छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीते दिनों इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी की तालाबंदी भी की गई थी।छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर मैथ्यू उन्हें लेट नाईट गंदे मैसेज भेजते हैं उनके साथ गाली गलौज भी करते हैं यहां तक की कई बार अश्लील हरकतें भी कर चुके हैं इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के कुलगुरु सहित कुल सचिव से भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई,सिर्फ विभागीय जांच की बात कही जा रही है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्राओं के समर्थन में एसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि प्रोफेसर मैथ्यू की पत्नी पुलिस विभाग में एडिशनल एसपी के पद पर हैं।जिसके चलते पुलिस छात्राओं की पीडा-परेशानी को देखने और जानने के बाद भी FIR दर्ज नही कर रही है। इससे साफ जाहिर होता है की पुलिस विभाग आरोपी प्रोफेसर मैथ्यू को सपोर्ट कर रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रोफेसर मैथ्यू के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आने वाले दिनों में और बड़ा प्रदर्शन करने मजबूर होंगे। इस प्रदर्शन को लेकर एडिशनल एसपी लाल कृष्णचंदानी का कहना है कि प्रोफेसर के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।
