जयपुर, कोटा राजस्थान: कोटा में आज एक बार फिर जे। ईई की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसका शव उसके कमरे में पंखे। के कुंदे से झूलता हुआ मिला। पिछले 10 दिनों में कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह तीसरा मामला है और यदि और भी अधिक इतिहास में जाएं तो यह बात सामने आती है कि कोटा में छात्र लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। छात्रों का आत्महत्या करने का सिलसिला कोटा में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कमरे में छात्र ने सुसाइड किया है उसमें पंखे। में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था इसको चलते कोटा प्रशासन ने इस पूरे हॉस्टल को ही सीज कर दिया है।
जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में गुरुवार रात को एक जेईई स्टूडेंट ने पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। हॉस्टल मालिक राजेंद्र जैन ने बताया कि अभिजीत अप्रैल 2024 से इस हॉस्टल में रह रहा था और जेईई की तैयारी कर रहा था। 15 जनवरी को किराए के लिए बात हुई थी, तब अभिजीत ने कहा था कि मैं एक महीना और यहां रहूंगा। 16 जनवरी को रात 8 बजे मैस वाला (सोनू यादव) टिफिन देने आया तो अभिजीत ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद दो-तीन स्टूडेंट के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा तो देखा अभिजीत पंखे से लटका हुआ था।
कोटा में पिछले दस दिन में छात्रों द्वारा आत्महत्या का यह तीसरा मामला है इससे पहले 7 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नीरज जाट (19) ने जवाहर नगर क्षेत्र में अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे के कुंडे से लटक कर सुसाइड किया था। वो 2 साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था। जनवरी को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में ही 19 वर्षीय अभिषेक लोधा जो कि एमपी के गुना का रहने वाला था। इस छात्र ने भी पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था। कोटा में रहकर जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। इस छात्र के हॉस्टल में भी पंखे में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था।
सुसाइड के बाद जिला प्रशासन की टीम ने आज विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में जांच अभियान चलाया। गाइड लाइन की पालना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया तो उसमें कई खामियां आई। अभिजीत गिरी जिस हॉस्टल में रहता था। वहां भी एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था। इस पर संचालक को नोटिस जारी कर हॉस्टल को सीज किया गया है। आपको बता दें कि कोटा में पढ़ने आने वाले छात्रों पर कोचिंग द्वारा पढ़ाई का इतना दबाव बनाया जाता है और करियर को लेकर इतनी निराश करने वाली बातें कही जाती हैं कि कई बार छात्र इस दबाव को सह नहीं पाते और आत्महत्या का रास्ता अपना लेते हैं। इसी को देखते हुए कोटा प्रशासन ने वहां संचालित हॉस्टलों के पंखे में हैंगिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य किया है। लेकिन इसके बावजूद भी कोटा में छात्रों की। आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है।