ग्रेजुएशन के बाद अक्सर लोगों को चिंता रहती है कि कहां से MBA की पढ़ाई करें, जहां उनका भविष्य उज्जवल रहे। इसके लिए हर युवाओं को ऐसे कॉलेज की तलाश होती है, जहां प्लेसमेंट के जरिए टॉप कंपनियों में नौकरी मिल जाए। हम आपको एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर टॉप कंपनियों में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपको भी ऐसे कॉलेज की तलाश है, तो यह आर्टिकल आपके लिए वह सब जानकारी लेकर आ रहा है।
जब आप एमबीए करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आप ये समझ लें कि एमबीए में अलग अलग स्पेशलाइजेशन होते हैं। आज के समय में और आने वाले समय में कौन से स्पेशलाइजेशन की डिमांड पढने वाली है। किस स्पेशलाइजेशन में भविष्य में संभावनाएं अधिक है। और आप जो स्पेशलाइजेशन चुन रहे हैं उसके लिए अच्छे कॉलेजेस कौन कौन से हैं। और जो अच्छे कॉलेज हैं उनमें से आपके बजट में कौन-सा कॉलेज आ सकता है। यह सब कुछ ऐसे पॉइंट है जिनको आधार रखकर ही आपको अपने लिए एक बेस्ट एमबीए कॉलेज चुनना चाहिए।
जो छात्र एमबीए करना चाहते हैं उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती एक सही एम बीए कॉलेज चुनना ही होता है क्योंकि एक गलत चयन आपके केवल दो साल नहीं, आगे वाला पूरा भविष्य ही खराब कर सकता है। निस्संदेह एमबीए एक ऐसी डिग्री है जो आपके करियर को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा सकती है लेकिन एक एमबीए सही स्पेशलाइजेशन और सही कॉलेज से करने पर ही आप यह बुलंदी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि एक सही एमबीए कॉलेज जो आपके स्पेशलाइजेशन के अनुसार आपको बेहतर प्रैक्टिकल नॉलेज और एक अच्छी जॉब दिला सके उसे आप चुनें कैसे?
आज के समय पर ज्यादातर छात्र सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताते हैं और जब बात एमबीए। कॉलेज सुनने की आती है तब भी वह। या। तो गूगल से प्राप्त जानकारी या सोशल मीडिया पर दी गई अन्य लोगों की प्रोफाइल से जानकारी जुटाते हैं। यहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि गुगल पर सही और गलत दोनों जानकारी की भरमार है। अब एक छात्र इसमें से सही और अधिकृत जानकारी कौन सी? है? उसका चयन कैसे करें?एक बड़ी परेशानी बन जाती है। अगर हम सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब की बात करें तो वहां पर भी तमाम फेक प्रोफाइल और पेज बने हुए हैं। कई लोगों ने गला काट प्रतिद्वन्द्वता के चलते फेक सोशल मीडिया अकाउंट से गलत जानकारी भी डाल रखी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भरोसा करना एक छात्र के लिए भविष्य बर्बाद करने वाला और नुकसानदायक कदम हो सकता है।
सही कॉलेज के चयन के लिए हर छात्र को गूगल से जो अधिकृत अच्छे संस्थानों की वेबसाइट है उस पर दी गई जानकारी पर ही भरोसा करना चाहिए। इसके अलावा यदि वास्तव में किसी कॉलेज के एल्युमिनाय के सोशल अकाउंट है तो उनकी पुष्टि करने के बाद ही उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए। एक सही एमबीए कॉलेज चयन के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एक निष्पक्ष करियर काउंसलर निभा सकता है। कोई ऐसा करियर काउंसलर जो किसी एक कॉलेज बारे में बात न कर आपको तमाम कॉलेज कम्पेयर कर के सही जानकारी प्रदान करें वह एक सही एमबीए कॉलेज चुनने में आप को मदद कर सकता है।
कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: झुंडपुरा में जीवाजी विश्वविद्यालय ने ऐसा झंडा फहराया है कि इसकी फेर…
सागर मध्य प्रदेश: सागर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक विवाह…
उज्जैन मध्य प्रदेश: आर्थिक अपराध शाखा ने उज्जैन में एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर…
जयपुर, कोटा राजस्थान: कोटा में आज एक बार फिर जे। ईई की तैयारी कर रहे…
इंदौर मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022…