ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और खासकर यहां के युवा कई क्षेत्रों में सफलता के मुकाम हासिल कर रहे हैं। ऐसे ही हमारे क्षेत्र के एक। युवा हैं शुभम राज जैन और अभय राज जैन। अभी हाल ही में नोएडा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान कार्यक्रम उदय एक्सेलेंस अवार्ड आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड की अदाकारा भाग्यश्री उपस्थित रहीं। यह कार्यक्रम विजय अग्रवाल शालिनी अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें देश के ही विभिन्न क्षेत्रों से। और विदेश से भी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया था। ग्वालियर में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे शुभम राज और अभयराज को इस मौके पर गोल्डन गूज देकर तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि यह जैन बंधु शहर के ऐसे युवा हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। जो चाहते तो कहीं न कहीं बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनी में काम कर सकते थे। विदेश जा सकते थे। लेकिन उन्होंने अपने शहर की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का बीड़ा उठाया। शुरुआत में उन्होंने सिकंदर कम्पू क्षेत्र के बच्चों को अपने घर पे ही पढ़ाना शुरू किया। उन्होंने बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान पर ज्यादा बल दिया और साथ ही समय समय पर बेटियों को आत्मनिर्भर और सेल्फ डिफेंड में मजबूत होने के लिए भी प्रेरित करते रहे। वर्तमान में वह एक निजी स्कूल के संचालक हैं और इस स्कूल में भी वह छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत हैं।
नोएडा में आयोजित उदय एक्सिलेंस अवार्ड में। देश के अलग-अलग क्षेत्रों से 300 से अधिक स्कूल संचालक पहुंचे थे। यहाँ पर देश के अलावा सिंगापुर श्रीलंका नेपाल कभी कई स्कूल संचालक पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए किस तरह के प्रयास होने चाहिए इस बारे में भी शिक्षाविदों ने आपस में चर्चा की। सभी स्कूल संचालकों ने अपने अपने क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास भी एक दूसरे से साझा किए और उनके ये अनुभव एक दूसरे को। आगामी समय में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए प्रेरणा स्रोत केरूप में इस कार्यक्रम में प्राप्त हुए।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने अल्पकालिक ग्वालियर दौरे के…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर के विकास की बात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ की थीम…