Saturday, January 11, 2025
16.1 C
Delhi
Saturday, January 11, 2025
HomeEducationकलेक्टर अचानक पहुँची सीएम राइज स्कूल, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे...

कलेक्टर अचानक पहुँची सीएम राइज स्कूल, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे आप!

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: साडा क्षेत्र की तलहटी में बसे ग्राम कुलैथ में संचालित सीएम राइज स्कूल का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। दूरस्थ क्षेत्र में संचालित इस स्कूल की व्यवस्थाएँ देखने जब कलेक्टर श्रीमती चौहान पहुँचीं तो उनको अचानक स्कूल में देखकर स्कूल के सभी शिक्षकों के हाथ पैर फूल गए। कलेक्टर रुचिकर चौहान वहीं नजदीक स्थित तिघरा। डैम के गेट खोले जाने का निरीक्षण करने पहुंची थी और निरीक्षण के बाद वह उस क्षेत्र में संचालित सीएम राइज स्कूल में पहुंच गई हालांकि उनका सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण प्रस्तावित नहीं था। इसलिए स्कूल की प्राचार्य सहित अन्य किसी भी शिक्षक को कलेक्टर के आने की जानकारी नहीं थी।

अचानक सीएम राइट पहुँची कलेक्टर रुचिका चौहान को जब वहां पर सब। कुछ व्यवस्थित मिला तो उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों को शाबाशी दी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अतुल सिंह भी उनके साथ थे। कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल की कक्षाओं व आईसीटी लैब सहित सम्पूर्ण परिसर का जायजा लिया। विद्यालय की कक्षाओं में बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिये दीवारों पर प्रदर्शित की गई उपयोगी जानकारी और बच्चों को पढ़ाने के लिये अपनाई जा रहीं आधुनिक तकनीकों की उन्होंने सराहना की। साथ ही शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। यहाँ स्मार्ट क्लासों के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा भी दी जा रही है। ज्यादातर औचक निरीक्षण में यही देखने को मिलता है कि कहीं न कहीं अव्यवस्थाएं होती हैं जिस पर वहां उपस्थित जिम्मेदारों। को कलेक्टर की फटकार और साथ में कभी कभी सख्त कार्रवाई भी झेलनी पड़ती है। लेकिन सीएम राइज स्कूल में सब कुछ व्यवस्थित मिलना चौंकाने वाला रहा।


कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सीएम राइज स्कूल के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बारे में भी जानकारी ली। प्राचार्य श्री संजीव शर्मा ने जानकारी दी कि पहले विद्यालय के हाईस्कूल बोर्ड का रिजल्ट 17 प्रतिशत रहता था जो इस साल बढ़कर 63 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह 12वीं कक्षा का परिणाम 48 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत तक पहुँच गया है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य से कहा कि इस साल ऐसे प्रयास हों, जिससे विद्यालय के सभी बच्चे उत्तीर्ण हो जाएँ। इसके लिये ऑनलाइन अतिरिक्त कक्षायें लगाकर पढ़ाई में कमजोर बच्चों की कठिनाईयों को दूर किया जाए।
सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि कुलैथ में लगभग 38 करोड़ रूपए की लागत से राज्य शासन द्वारा सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग एक साल के भीतर यह भवन बनकर तैयार को जायेगा। वर्तमान में कुलैथ का सीएम राइज स्कूल छोटे – छोटे दो कैम्पस में संचालित है। एक कैम्पस में पहली से आठवीं कक्षा और दूसरे कैम्पस में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षायें लगती हैं। दोनों कैम्पस को प्राचार्य व शिक्षकों ने बच्चों के सहयोग से न केवल हरा-भरा बना रखा है बल्कि स्कूल के क्लासरूम व लेबोरेटरी की व्यवस्थायें भी किसी प्रतिष्ठित स्कूल से कम नहीं हैं। प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि नया भवन तैयार होने के बाद सभी कक्षायें एक ही परिसर में लगने लगेंगीं। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में लगभग 375 विद्यार्थी सीएम राइज स्कूल में अध्ययनरत हैं। नया कैम्पस बनने के बाद लगभग एक हजार विद्यार्थी सीएम राइज स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

Gajendra Ingle
Gajendra Ingle
Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular