भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एक बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है और यह बदलाव बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। अब आपको लग रहा होगा कि शायर मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में कोई बड़ा बदलाव होने जा रहा है या पाठ्यक्रम में कोई नया ऐसा अध्याय जोडा। जा रहा है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है बल्कि स्कूलों में छात्रों को बस अपनी एक गतिविधि में बदलाव करना होगा और शिक्षा मन्त्री जी का मानना है कि केवल इस बदलाव से ही बच्चों में देशभक्ति की भावना फिर स्थाई हो जाएगी!
तो आइए हम आपको बताते हैं कि यह क्या बदलाव है आज तक यदि आप सरकारी या निजी स्कूल मैं पढ़े। हों चाहे वह हिंदी मीडियम हो या अंग्रेजी माध्यम, वहां आपको उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हाथ उठाकर यस सर।या यस मैडम बोलना होता था। प्रदेश में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर ही केवल अपवाद स्वरूप इन संबोधन का प्रयोग नहीं करते थे। और अब प्रदेश के सभी स्कूलों में इस तरह से यस सर और एस मैडम बोलने पर विराम लग जाएगा। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा। मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के आदेश के अनुसार, उपस्थिति के दौरान बच्चे हाथ खड़ा करते हुए जय हिंद सर या जय हिंद मैडम बोलेंगे। मंत्री जी का मानना है कि इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी। जिले का प्रभार मिलने के बाद बुधवार को पहली बार रतलाम आए विजय शाह ने सर्किट हाउस व रंगोली सभागृह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।
विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए मंत्री शाह ने शहर से 20 किमी के क्षेत्र में नई हवाई पट्टी के लिए भूमि चिन्हित करने व रतलाम को संभाग बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर राजेश बाथम को दिए। पत्रकारों से चर्चा में मंत्री शाह ने बताया कि संभाग व हवाई पट्टी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर स्वीकृति दिलवाएंगे। एक्सप्रेस वे, निवेश क्षेत्र आने के चलते बड़े विमानों के संचालन के लिए हवाई पट्टी आवश्यक है। नमकीन क्लस्टर के साथ ही एक बड़ा व्यावसायिक केंद्र भी विकसित किया जाएगा। जिले में वर्ष भर सिंचाई वाले क्षेत्र में वृद्धि की जाएगी। अभी 10 प्रतिशत क्षेत्र में ही वर्षभर सिंचाई हो पाती है। इससे पलायन भी रूकेगा।
आपको बता दें कि यस सर और यस। मैडम पर रोक लगाकर जय हिंद। का नारा लगवाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य नहीं है।इससे पहले पंद्रह अगस्त को हरियाणा में भी वहां के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ऐसा आदेश जारी किया था जिसमें हरियाणा के समस्त स्कूलों में येस सर। या यस मैडम की जगह जय हिंद बोलने की बात कही गई थी।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई । अवैध कॉलोनी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्यार अंधा होता है। यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित जय आरोग्य अस्पताल…
नई दिल्ली: अगर आप या आपके बच्चे मैगी खाते हैं तो सावधान हो जाएं और…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: अभी हाल ही में ग्वालियर में एटीएम लूट की दो घटनाएँ हुई…
मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो …