ग्वालियर/ भोपाल मध्य प्रदेश; मध्य प्रदेश के सभी निजी शासकीय एमबीबीएस व बीडीएस कॉलेज के लिए मध्य प्रदेश के डायरेक्टेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा 30 एमबीबीएस कॉलेज के लिए मध्यप्रदेश में यह काउंसलिंग हो रही है इन? तीस में से 17 सरकारी और 13 निजी एमबीबीएस कॉलेज हैं। तो जिन छात्रों ने नीट 2024 की परीक्षा दी है और मध्यप्रदेश के एमबीबीएस कॉलेज में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं। वह इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें डी एम ई की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा।
इस साल मध्य प्रदेश में कॉलेज बढ़ने के साथ साथ एमबीबीएस की सीटों में भी इजाफा हुआ है। अब मध्यप्रदेश के 30 कॉलेजों में कुल 4875 सीट हो गई हैं। इनमें से 13 निजी कॉलेजों में 2425 सत्रह शासकीय कॉलेजों में 2450 सीटें हैं। इनमें से 370 ऑल इंडिया कोटा, 29 जीओआई कोटा है। एमपी के छात्रों के लिए 2089 सीटें हैं, जबकि जीएसपीडब्ल्यू कोटा 334 और ओपन टू आल 1755 सीटें हैं। इसी तरह निजी काॅलेजों की संख्या 13 है। इनमें कुल सीटें 2450 हैं। एनआरआई कोटा 374, मध्यप्रदेश के लिए 2076 सीटें, जीएसपीडब्लयू कोटा 208 और ओपन टू आल सीटें 1868 हैं। मध्यप्रदेश में 13 निजी डेंटल काॅलेज भी हैं। होने वाली काउंसलिंग में एमबीबीएस के साथ बीडीएस में भी दाखिला दिया जाएगा। प्रदेश में 13 निजी डेंटल काॅलेज, जिसमें कुल बीडीएस की 1220 सीटें हैं, इनमें अन्य कोटा हटाने के बाद सामान्य 1067 सीटें बचेंगी।
ऐसे छात्र जो कम मास के कारण वर्ष 2024 में एमबीबीएस कॉलेज में प्रवेश नहीं ले। पाए हों और नीट 2025 की तैयारी कर रहे हो। वह नीचे दी गई लिंक से कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी के ऑनलाइन टेस्ट जॉइन कर सकते हैं
https://careervista.org/tests/300/neet-ug
इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए डीएमई। की अधिकृत साइट पर पंजीयन कराने के साथ ही नीट क्वालिफाइड छात्र को अपने मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। यह काउंसलिंग तीन चरणों में पूरी होगी जिसमें से पहले चरण के लिए सीटों का आवंटन उनतीस अगस्त को कर दिया जाएगा। इसके बाद सात सितंबर को पहली प्रवेश सूची जारी की जाएगी। जो छात्र पहली सूची के अनुसार प्रवेश ले लेंगे। उनकी सीट मध्य प्रदेश के एमबीबीएस कॉलेज में सुनिश्चित हो जाएगी और अन्य छात्र काउंसलिंग के दूसरे चरण का इंतजार करेंगे।दूसरे चरण की प्रक्रिया भी इसी प्रकार रहेगी।
छात्र जो इस काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं।वह नीचे गई लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कर सकते हैं।
https://dme.mponline.gov.in/Portal/Services/DMEMP/DMEhome.aspx