नई दिल्ली: यदि आपका सपना नौकरशाह बनकर देश सेवा करना है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है और याद रखें कि यदि आप यूपीएससी एग्जाम क्लियर करना नहीं चाहते हैं या आप यूपीएससी के लिए दी गई निर्धारित उम्र सीमा पार कर चुके हैं तो भी आप नौकरशाह बन सकते हैं। बिना यूपीएससी परीक्षा दिए और उसमें अच्छी रैंक लाए आप नौकरशाह बन सकते हैं। अभी हाल ही में यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें पैंतालीस पदों पर भर्ती किया जाना है और किसने कंपर शाह को डेढ़ लाख रुपए माह वेतन मिलेगा। तो आपको कब कहां और कैसे इसके लिए अप्लाई करना है उसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां देंगे।
आपको बता दें कि पिछले दिनों संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की कार्यप्रणाली को लेकर बड़ा विवाद छिड़ा हुआ था। जिसमें पूजा छेड़कर के विवाद से आप सभी लोग भली भांति परिचित होंगे।। कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुने गए अफसरों की योग्यता पर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जाने लगे। फर्जी प्रमाण-पत्रों के जरिए आईएएस की नौकरी पाने जैसी खबरों का बोलबाला रहा। यूपीएससी के अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी ने कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही इस्तीफा भी दे दिया।
इन सब विवादों के बीच यूपीएससी ने बिना परीक्षा पास किए विभिन्न मंत्रालयों में बतौर संयुक्त सचिव, निदेशक व उपसचिव नियुक्त करने का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस तरह की डायरेक्ट एंट्री उस वर्ष पूर्व शुरू हुई थी जिसे लेटरल एंट्री के नाम से जाना जाता है। इस तरह से होने वाली नियुक्त के लिए नोटिफिकेशन नाम दिया गया है। लैटरल एंट्री के जरिए निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और अंतरराष्ट्रीय या बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वालों के लिए आईएएस बनने की राह खोल दी गई है। वे भी लैटरल एंट्री के जरिए फटाफट आईएएस बनकर किसी मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर सकेंगे। संयुक्त सचिव स्तर के पद के लिए 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। निदेशक के पद के लिए 10 और उप सचिव के पदों के लिए सात साल की नौकरी का अनुभव होना अनिवार्य है। इस प्रवेश प्रक्रिया में केंद्र सरकार के कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकते जबकि।राज्य सरकार या केन्द्र शासित प्रदेश के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए उम्र सीमा चालीस से पचपन वर्ष होनी चाहिए जिसके लिए उन्हें हर माह दो लाख सत्तर हजार रुपए वेतन मिलेगा। जबकि निदेशक पद के लिए उम्र सीमा पैंतीस से पैंतालीस वर्ष होनी चाहिए जिसके लिए उन्हें हर माह दो लाख तीस हजार रुपये वेतन मिलेगा।
अगर यूपीएससी की परीक्षा दे रहे हैं तो ऑनलाइन टेस्ट सीरीज हिंदी/ अंग्रेजी भाषा में बहुत कम कीमत पर अच्छे स्तर के टेस्ट के साथ देने के नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.. https://careervista.org/tests/76/upsc-prelims
इन पैंतालीस पदों पर इस लेटरल एंट्री के माध्यम से भर्ती होना है
1. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)
2. ज्वाइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)
3. ज्वाइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून)
4. ज्वाइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी)
5. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट)
6. ज्वाइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए
7. ज्वाइंट सेक्रेटरी (शिपिंग)
8. ज्वाइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)
9. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)
10. ज्वाइंट सेक्रेटरी (रिन्यूएबल एनर्जी)
11. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज & सॉयल कन्जरवेशन)
12. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट)
13. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)
14. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट)
15. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)
16. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/ रेनिफाइड फार्मिंग सिस्टम)
17. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग)
18. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट)
19. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट)
20. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स)
21. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग)
22. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी)
23. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एडु लॉ)
24. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी)
25. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
26. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट)
27. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी)
28. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मेनुफेक्चरिंग आटो)
29. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मेनुफेक्चरिंग-आटो सेक्टर) एसीसी बैटरीज
30. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
31. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट)
32. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया)
33. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (समन्वय एवं प्रबंधन)
34. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
35. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (वॉश) सेक्टर)
36. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ)
37. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
38. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सर्विस लॉ)
39. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
40. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल)
41. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)
42. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर)
43. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज)
44. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सूचना तकनीक)
45. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/ कमर्शियल/ इंडस्ट्रियल)
नोटिफिकेशन में दी गयी है यह जरूरी जानकारी
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संयुक्त सचिव निदेशक और उप सचिव के पैंतालीस पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी इसके लिए आवेदक 17 सितंबर 2024 तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। यहां चयन हेतु आवेदकों को यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं करनी होगी और चयन के बाद इन्हें दिल्ली में ही विभिन्न केंद्रीय विभागों में पदस्थ किया जाएगा। आवेदक को संयुक्त सचिव पद के लिए पन्द्रह वर्ष का।निदेशक के लिए दस वर्ष का उपसिव।के लिए सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए।