ग्वालियर मध्य प्रदेश; आजादी के अमृत महोत्सव के पुनीत अवसर पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय 15 अगस्त गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह, विश्वविद्यालय प्रांगण में कुलपति डॉ. अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कुलपति डॉ.अरविंद शुक्ला ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
झंडा वंदन के उपरांत कुलपति ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर उद्बोधन देते हुये कहा कि, साक्षर होना शिक्षा नहीं है, । आज साक्षर होने के साथ शिक्षित होना जरूरी है। हमें साक्षर करने वाले गुरु का सम्मान करना चाहिए, उनका मान बढ़ाना चाहिए, अपने नैतिक जिम्मेदारी को समझना चाहिए, । क्योंकि जब तक कर्त्तव्य नहीं सीखते और उनका पालन नही करते तब तक अधिकारों की बात नही की जा सकती। इसलिए सत्मार्ग पर चलो , विचारों को सकारात्मक रखो, और विश्वविद्यालय और देश को आगे बढ़ाओ। क्योंकि आपकी दृण शक्ति आपको अर्जुन बनाती है, धर्म पर चलना आपको युधिष्ठर बनाती है ,और सहनशीलता आपको नकुल और ज्ञान आपको सहदेव तथा बल शाली होने के साथ दयावान और मददगार होना भीम बनाती है। इसलिए हमेशा रिश्तों को निभाओ, अपने इतिहास ,ग्रंथों को पढ़ो और एक अच्छे नागरिक बनो। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, कविता पाठ किया और प्राकृतिक खेती न करने पर धारा की पीड़ा का नाट्यमंचन किया गया।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. मृदुला बिल्लौरे, निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. वाय.पी. सिंह, निदेशक अनुसंधान सेवायें डॉ. संजय शर्मा, निदेशक शिक्षण एवं छात्र कल्याण डॉ. एन.एस. भदौरिया, कुलसचिव श्री अनिल सक्सेना, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर डॉ. एस.एस. तोमर सहित अधिकारी-कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
लखनऊ, कन्नौज उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरने से…
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हथियारों का बाजार हर साल बढ़ता ही जा रहा है।…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई । अवैध कॉलोनी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्यार अंधा होता है। यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित जय आरोग्य अस्पताल…
नई दिल्ली: अगर आप या आपके बच्चे मैगी खाते हैं तो सावधान हो जाएं और…