ग्वालियर, मध्यप्रदेश; शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला लगाया गया। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने के उद्देश्य से शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हुए रोजगार मेले में 4089 युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने अलग-अलग पदों के लिये चयनित कर ऑफर लेटर प्रदान किए। सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर सौंपे। संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री भी विशेष रूप से रोजगार मेले का जायजा लेने पहुँचे थे।
सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार नौकरी के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगारमूलक योजनाओं के माध्यम से युवाओं को उद्यम स्थापित करने में मदद कर रहीं हैं। प्रदेश में सीखो कमाओ योजना से युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वृहद स्तर पर रोजगार मेले लगाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में यह रोजगार मेला लगाया गया है। उन्होंने कहा सरकार कुटीर एवं लघु उद्योग को बडावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये चिंता की है। उन्होंने प्रदेश में औद्योगिक निवेश व नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिये कारगर कदम उठाए हैं। साथ ही निजी कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिलाने और उन्हें उद्यमी बनाने का काम किया है। मुख्यमंत्री अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्योगपतियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं।
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर के द्वार खोलने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया है। दोनों सरकारों ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये क्रांतिकारी योजनायें शुरू की हैं। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि ग्वालियर में आयोजित हुए वृहद रोजगार मेले के माध्यम से हजारों युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर मिले हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि युवाओं को आसानी से नौकरी उपलब्ध कराने के लिये राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत ग्वालियर में रोजगार मेला लगाया गया है। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे युवाओं को अपनी कंपनी में नौकरी के बेहतर अवसर प्रदान करे। साथ ही प्रयास ऐसे हों, जिससे युवाओं का कौशल उन्नयन हो। इससे कंपनी का भी फायदा होगा।
आरंभ में मंत्रिगण एवं सांसद सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, उप संचालक रोजगार श्री पवन कुमार भिमटे, विभिन्न कंपनियों के संचालकगण तथा बड़ी संख्या में युवा व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।