धर्म परिवर्तन का अनोखा मामला, पत्नी का पति पर धर्म बदलने का दबाव, हुई एफआईआर
ग्वालियर मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश के दमोह से एक पत्नी द्वारा अपने पति पर धर्मांतरण न करने पर दुष्कर्म की झूठी एफआईआर कराने का मामला सामने आया है। ग्वालियर के रहने वाले गजेंद्र सिंह कुशवाह ने अपने साथ सालों से लिव इन में रह रही सादर जीआरपी में पदस्थ जीआरपी आरक्षक के खिलाफ जबरन धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है। गजेंद्र कुशवाह का कहना है कि मैं बहुत पहले से युवती के साथ लिव इन में रह रहा था हमारे बीच संबंध बनने के बाद वह प्रेगनेंट हो गई तो उसने खुद धर्म बदल कर आर्य समाज से शादी कर ली।
पीड़ित पति का आरोप है कि अब वह मुझ पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रही है। मेरी पत्नी ने अपने ही जीआरपी थाने में मेरे खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करवाई है। गजेंद्र ने आर्य समाज में हुई शादी के दस्तावेज फोटो और वीडियो भी सबूत के तौर पर पुलिस को दिए हैं। वहीं गजेंद्र का यह भी कहना है कि मेरी पत्नि ने धमकी दी है कि यदि तुम मुसलमान नहीं बने तो मैं बच्चे को ले जाऊँगी।
आपको बता दें कि देश प्रदेश में धर्मांतरण के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन ये अनोखा मामला है जहाँ धर्मांतरण न करने पर पत्नी द्वारा ही पति पर ही दबाव बनाया जा रहा था और जो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है इसमें धर्म परिवर्तन न करने पर पत्नी ने पति पर दुष्कर्म का। मामला भी दर्ज करा दिया है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। और जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि वास्तविकता क्या है लेकिन इस मामले में पत्नी की तरफ से पति पर दुष्कर्म और पति की तरफ से पत्नी पर धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज हो चुका है।
आपको बता दें की अमूमन घर परिवर्तन के ऐसे ही मामले देखने को मिलते हैं। इसमें युवक की तरफ से युवती पर शादी से पहले यह शादी के बाद अपने धर्म को अपनाने का दबाव बनाया जाता है और ऐसे ज्यादातर मामलों में युवक मुस्लिम होते हैं। ऐसे तमाम मामले जब हिंदू संगठनों जानकारी में आते हैं। तो वे इसके विरोध में मुखर हो जाते हैं लेकिन संभवतः यह एक अनोखा मामला है जिसमें पत्नी पर आरोप लगे हैं कि वह अपने पति का धर्म परिवर्तन कराना चाह रही है तो इस मामले में पत्नी मुस्लिम है।