ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक भाई ने हैं अपने लालच।के चलते जिंदगी भर के अपने बहन के रिश्ते को तार तार कर दिया। भाई ने अपनी बहन से ही जमीन के लिए धोखाधड़ी कर दी। बड़े ही विश्वास से भरोसा करके बहन भाई।के साथ एक जमीन खरीदी थी।एग्रीमेंट तो दोनों के नाम हुआ लेकिन जब अंतिम सौदे की बात हुई तो पूरी जमीन भाई ने हड़प।ली और बहन को पचास लाख रुपये की चपत लगा दी।

रजनी पांडे नाम की महिला ने ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित डोंगरपुर में अपने भाई के साथ सवा बीघा जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया था। महिला रजनी पांडे ने एग्रीमेंट के 50 लाख रुपए भी दे दिए थे। उनके साथ इस एग्रीमेंट में पार्टनर के तौर पर उनका भाई दिवाकर पचौरी भी शामिल था।
रजिस्ट्री एक बटा दो में रजनी पांडे के नाम पर भी होनी थी, लेकिन रजनी के भाई दिवाकर पचौरी की नियत बिगड़ गई। उसने रजिस्ट्री एग्रीमेंट होने के बावजूद भी अपनी पत्नी के नाम करवा दी। इस धोखाधड़ी में जमीन का विक्रेता भी शामिल है। रजनी पांडे और उनके पति ने इस मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है लेकिन रजनी का भाई दिवाकर पचौरी राजनीतिक रसूख रखता है इसलिए उसे पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रजनी के पति ब्रजबल्लभ पांडे का कहना है कि जिन्होंने उनके साथ धोखाधड़ी की है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
