डिजिटल डेस्क गुरुग्राम: प्रतिष्ठित मेदांता अस्पताल की एक ऐसी खबर गुरुग्राम से आ रही है जो यह सवाल खड़ा कर रही है कि क्या महिला मरीज इस अस्पताल में सुरक्षित हैं? गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में 46 साल की एयर होस्टेस ने अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर होने के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि इस दौरान दो फीमेल स्टाफ घटनास्थल पर मौजूद थीं लेकिन इस दौरान वो चुप रही।
एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि 6 अप्रैल को वो इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती हुई थी और वो वेंटिलेटर पर थी। उसी दौरान अस्पताल के मेल स्टाफ ने उनका यौन उत्पीड़न किया। उस वक्त वह पूरी तरह होश में नहीं थी, लेकिन वहां दो महिला स्टाफ ये सब देख रही थीं, पर उन्होने कुछ नहीं कहा। वेंटिलेटर पर होने के कारण पीड़ित उस समय कुछ नहीं बोल पाई और बहुत डरी हुई थी।

पीड़ित महिला ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को अस्पताल से डिस्वार्ज होने के बाद उसने इस बारे में अपने पति को बताया। इसके बाद पुलिस को 112 पर कॉल की गई और महिला ने लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस को शिकायत दी। महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वह एक एयरलाइंस कंपनी की तरफ से गुरूग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई थी और एक फाइव स्टार होटल में रूकी थी। इस दौरान स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेदांता अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ संजय दुरानी ने कहा कि हमें एक मरीज की शिकायत के बारे में पता चला है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पूरा सहयोग कर रहे है। इस स्तर तक, कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है और संबंधित समयावधि के लिए अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज सहित सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं। हम जांच प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
