डिजिटल डेस्क बरेली, सुहागरात पर पति ने पत्नी से कहा कि अगर उसे छुआ तो वह जहर खाकर जान दे देगी। यह सुनकर पति हक्का-बक्का रह गया। और इस घटना के पीछे का कारण जानकर आप भी उतने ही चौंकेंगे, जितना यह पति देव चौंके थे। प्रेम प्रसंग के किस्से इस खतरनाक स्तर तक पहुंच गए हैं यह आप पिछले कुछ समय में देश के अलग अलग शहरों से आई हुई खबरों के माध्यम से समझ सकते हैं।
बारादरी थाने के कांकर टोला निवासी युवक का कहना है कि उसकी शादी बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती से 25 जनवरी को हुई थी। 26 जनवरी को उसकी उसकी सुहागरात थी। वह पत्नी के पास अपने दिल में बहुत सारे अरमान लेकर पहुंचा लेकिन पत्नी ने जिस हकीकत का खुलासा किया उसके बाद उसके सारे अरमान आँसुओं में बह गए। पत्नी ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग काफी समय से उसके मोहल्ले के ही एक युवक के साथ है। एक बार वह प्रेमी के साथ घर से जा भी चुकी है।
लड़की ने अपने पति से साफ कहा कि परिवार वालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराई है। अगर उसे छुआ तो जहर खाकर जान दे देगी। लड़के के पिता को भी छेड़खानी में जेल भिजवाने की धमकी दी। युवक का कहना है कि ढाई महीने से उसका परिवार अवसाद में है। पत्नी रिश्तेदारों को भी कॉल करके जेल भिजवाने की धमकी दे रही है। युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लेकिन इस खबर के फैलते ही शहर में सभी लोग सकते में हैं।
इस पूरे मामले में युवक ने जो आरोप लगाए हैं उसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली भूमिका में लड़की के परिजन नजर आ रहे हैं क्योंकि युवक का कहना है कि युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के मायके वाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। पत्नी के इस व्यवहार के बारे में उनको बताया तो वह भी उसे साथ रखने का दबाव बना रहे हैं। उसके भाई ने भी जान से मारने की धमकी दी है।

आपको बता दें कि आजकल युवक युवतियों में तमाम प्रेम प्रसंग। के मामले चल रहे हैं कुछ युवक युवती तो केवल कैज़ुअल सम्बन्ध रखते हैं और साथ ही अपने घरवालों की मर्जी से करते हैं। लेकिन जिस तरह का यह केस है ऐसी स्थिति में प्रेमी प्रेमिका आपस में शादी करना चाहते हैं लेकिन घरवालों के दबाव के चलते उन्हें मजबूरी में दूसरी जगह शादी करनी पड़ती है। और घरवालों की यह जबरदस्ती इस तरह की घटनाओं का कारण होती है।
अब इस पूरे मामले खुलने के बाद यह साफ हो गया है कि जबरदस्ती। से की गई शादी ने तीन परिवारों को बर्बाद कर दिया है। लड़की का स्वयं का परिवार तो बर्बाद होगा ही साथ में उसके प्रेमी का परिवार और जोक पति ने उम्मीदों से उसे ब्याह कर लाया था उसका भी पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। तो इसे लड़की की मर्ज़ी के बगैर की गई शादी का साइड इफेक्ट न कहें तो क्या कहें?
