दतिया मध्य प्रदेश: शहर के तमाम होटल इन दिनों अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बन चुके हैं। पुख्ता सूचना मिलने पर जब पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो ग्रेट गेलेक्सी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। यहां तीन युवक और तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। सभी युवक युवतियों और होटल मालिक और मेनेजर पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद शहर के तमाम अन्य होटलों में खलबली मची हुई है और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त होटल कुछ दिनों के लिए सचेत हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दतिया के होटलों में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने कई होटलों में दबिश दी। इस दौरान शहर के नामी ग्रेट गेलेक्सी होटल में 3 युवक और 3 युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस की अचानक दबिश से वहां हड़कंप मच गया। पूछताछ में होटल संचालक और पकड़े लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने युवक और युवतियों को थाने लेकर पहुंची। हालाँकि यह भी जानकारी मिली है कि युवक युवतियों ने खुद को कपल बताया था।

शहर के कोतवाली थाना में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य होटल व्यापारियों में हड़ंकप की स्थिति है। जिस होटल में पुलिस ने छापेमारी की है वहां पर लंबे समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। लोगों की शिकायत पर ही पुलिस ने छापेमारी की है।
आपको बता दें कि दतिया में कई ऐसे होटल संचालित हैं जो केवल युवक युवतियों की कपल एंट्री के भरोसे ही चल रहे हैं। और इनमें से कई थे होटल में देह व्यापार भी हो रहा है। इन होटलों के आस पड़ोस में रहने वाले कई बार इस मामले की शिकायत कर चुके हैं। पूरे मामले में होटल संचालकों की भी लापरवाही और मिली भगत साफ उजागर हो रही है। क्योंकि इन होटल में लोकल आईडी या बिना आईडी के भी कपल को रूम दे दिए जाते हैं। देह व्यापार इन होटलों का मुख्य व्यवसाय बन चुका है। जानकारी मिली है कि लड़के बाइक पर बैठाकर लड़कियों को लाते हैं और होटल मालिक को 1000 से ₹1200 देते हैं। मालिक भी बिना किसी चोक तो के कुंद्रा उपलब्ध करा। देते हैं होटल ये रजिस्टर में केवल वेतन लड़कों का। नाम लिखा जाता है लड़कियों का नाम दर्ज नही करते हैं।
जब पुलिस ने होटल में छापा मारा और कमरा नंबर 203 204 और 103 खुलवाया तो कमरों में युवक युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। हालाँकि युवक युवती खुद को कपल बता रहे थे। जो लड़कियाँ युवकों के साथ कमरे में मिली महिला पुलिस ने उन लड़कियों की तलाशी ली। उन लड़कियों के बैग में तमाम आपत्तिजनक सामग्री मिली। युवकों के पास से पुलिस को सेक्स वर्तक दवाएं भी मिली हैं। दबिश में पकड़े गए युवक युवती मुंह पर कपड़ा बांधकर पुलिस के साथ बाहर निकले और पुलिस ने थाने में ले जाकर मामला दर्ज किया।
