डिजिटल डेस्क नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोएडा स्थित एक जोड़े के परिसरों पर छापा मारा। दंपती पर अपने घर पर वेबकैम पर मॉडलों के अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप हैं। दम्पत्ति पहले तो मॉडल्स को हायर करके अपने ही घर बुलाते थे और घर पर ही बने स्टूडियो में एडल्ट फिल्म शूट करते थे। दंपती पोर्न साइट के लिए वीडियो शूट कर वीडियो को साइप्रस की एक कंपनी को बेचता था, जो अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफी साइटों को होस्टिंग सेवा प्रदान करती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत यह कार्रवाई की। एजेंसी ने छापेमारी के दौरान मौके पर पाए गए कुछ मॉडलों के बयान भी दर्ज किए, जो इन वीडियो में दिखाई दिए थे। उन्होंने बताया कि यह जांच सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ की जा रही है। इस कंपनी के मालिक नोएडा में रहने वाले एक दंपती हैं, जो कथित तौर पर साइप्रस स्थित कंपनी टेक्नियस लिमिटेड के लिए अपने घर से एक वयस्क वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे। वेक्नियस लि. एक्समास्टर और स्ट्रिपचैट जैसी वयस्क साइटें चलाती है।
ईडी सूत्रों ने बताया दंपती को उनके बैंक खातों में विदेश से धन मिलता था। उन्होंने बैंकों को गलत जानकारी दी थी कि उन्हें विज्ञापन, बाजार अनुसंधान और जनमत सर्वेक्षण जैसे कार्यों के लिए यह धन प्राप्त होता है। अब तक कंपनी और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये का पता लगाया गया है। दंपती कमाई का 75 फीसदी अपने पास और शेष मॉडलों को देता था, जिन्हें वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये काम पर रखते थे।
इस पूरे मामले में बड़ी चौंकानदारी बात यह रही कि।लंबे समय से यह दंपत्ति अपने घर में ही इस अवैध गतिविधि में लिप्त थे। मॉडल्स हैयर करने के बाद घर पर ही लगातार पोर्न फिल्मों की शूटिंग की जा रही थी। लेकिन इस मामले में अब तक पड़ोस पड़ोस या किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। आने वाले समय में इस मामले में और भी बड़ खुलासे हो सकते हैं।
