डिजिटल डेस्क नोएडा: डेटिंग ऐप पर प्यार और उसके बाद शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर ठगी कर महिला ठग रफूचक्कर हो गई। दिल्ली की एक कंपनी के डायरेक्टर ने 6.5 करोड़ से अधिक रुपये गंवा दिए. पीड़ित से लगातार और रुपयों की मांग के बाद शक हुआ तो उन्होंने बात करने वाली महिला की प्रोफाइल को चेक किया तो फर्जीवाड़ समझ में आया. नोएडा सेक्टर-76 में रहने वाले पीड़ित दलजीत सिंह ने इस मामले में साइबर थाने में शिकायत की।
इश्क किया कोई चोरी नहीं की…ये कहने वाले जमाने लद गए…क्योंकि अब आशिकी में फंसा कर ही सबसे ज्यादा लोगों को ठगा जा रहा… ताजा मामला यूपी के नोएडा से सामने आया है. जहां प्राइवेट कंपनी के एक निदेशक ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप से अपनी महबूबा ढूंढी और महबूबा ने उन्हें ऐसा चूना लगाया कि 2 करोड़ रुपये के कर्जे में हो गए और अपनी साढ़े 4 करोड़ की जमा पूंजी भी गंवा बैठे यानी ऑनलाइन दिल देने की कीमत इन्हें साढे 6 करोड़ रुपये अदा कर के चुकानी पड़ी।

दरअसल पीड़ित की मुलाकत एक डेटिंग ऐप के जरिए एक युवती से हुई थी. कुछ दिनों तक दोनों में मोहब्बत चली. युवती ने उसे बताया कि वो ऑनलाइन पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमाती है और अपने शिकार पार्टनर को भी पैसा लगाने की सलाह दी।
और फिर क्या मोहब्बत में पागल हुए युवक ने पहले थोड़ी रकम लगाई, मुनाफा हुआ तो लालच में आ गए और अपनी पूरी जमा पूंजी महबूबा के कहने पर निवेश कर दी. यहां तक कि युवक ने 2 करोड़ रुपये का लोन लेकर भी लगा दिया। फिर क्या…फिर लुटेरी महबूबा का फोन बंद और युवक अपने दिल के साथ जमापूंजी भी गंवा बैठे. पीड़ित ने अब साइबर थाने में मामले की शिकायत की है और पुलिस उस ठग महिला के गिरोह की तलाश में जुटी हुई है।
