ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर के भाजपा नेता व पार्षद पति और उनके दो बेटों की गुंडागर्दी सामने आई है। घर के सामने कार रोकने पर कार में बैठे तीन लोगों की मारपीट कर दी। कार में बैठे फरियादी का एक भाई उज्जैन पुलिस में पदस्थ है। मारपीट की शिकायत फरियादी ने थाने में की है। वही पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पार्षद पति सहित दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्वालियर शहर के वैष्णोपुरम के रहने वाले शैलेंद्र भदौरिया अपनी बहन ज्योति सिंह को कल देर रात 2 बजे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में छोड़ने गए हुए थे। उनके साथ उनके भाई रोहित व भूपेन्द्र भी बहन को छोड़ने गए थे। लौटते वक्त सूर्य विहार कॉलोनी में वार्ड-19 के पार्षद के घर के सामने कार को रोक दूसरी गाड़ी में सवार हो रहे थे। तभी पार्षद के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी रोकने पर टोका और विवाद करने लगा।

हल्ला सुनकर भाजपा नेता व पार्षद पति बलबीर सिंह तोमर और उसके दो बेटे योगेश तोमर, छोटू तोमर भी आ गए और इसी दौरान उन तीनों की जमकर मारपीट कर दी और बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद शैलेंद्र भदौरिया, भूपेंद्र और रोहित थाने पहुंचे। जहां मारपीट करने वाले तीनो आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। घायलों में भूपेंद्र भदौरिया उज्जैन जिले के पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। फिलहाल पुलिस ने पार्षद पति और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।