डिजिटल डेस्क, औरया उत्तर प्रदेश: पत्नी के प्रेमिका के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या उसकी ही पत्नी मुस्कान द्वारा जिस दिल दहलाने वाले अंदाज से की गई थी उसके बाद कई जगह से इस तरह के मामले निकलकर आ रहे हैं। एक और ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ही औरैया से निकलकर आ रहा है जहां शादी के महज उन्नीस दिन बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। पत्नी ने हत्या का ऐसा षड्यंत्र रचा जिसके लिए उसने मुंह दिखाई में मिली रकम से भाड़े के शूटर्स बुक किए। और अपने पति की हत्या कर दी।
5 मार्च को मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की शादी फफूंद निवासी प्रगति से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद 19 मार्च को दिलीप को गोली मारी गई थी। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया। हत्याकांड की साजिश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची। प्रगति को मुंह दिखाई में मिले रुपयों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी अनुराग व एक शूटर को धर दबोचा है।

पीड़ित दिलीप यादव को बाद में बिधूना के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था और उसके परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी गई थी। फिर उसे सैफई अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर और फिर आगरा ले जाया गया। हालांकि, दिलीप की हालत लगातार बिगड़ती गई, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें 20 मार्च को औरैया के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, 21 मार्च की रात को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी 22 वर्षीय प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
जिस तरह से शादी के बाद पत्नियां लगातार अपने प्रेम और सीधे शब्दों में कहें। तो वासना के चलते अपने पति। की हत्या कर रही हैं उसने हमारे समाज। के सामने यह सवाल खड़ा कर। दिया है कि जब किसी लड़की के संबंध किसी लड़के से है तो फिर ऐसी स्थिति में कोई परिवार अपनी लड़की की शादी इस तरीके से करकर किसी दूसरे परिवार का जीवन बर्बाद क्यों करता है? किसी लड़के का जीवन दाँव पर क्यों लगाता है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को देखकर समाज। को अब सोचना होगा कि यदि आपके बच्चे के कहीं कोई प्रेम संबंध हैं और वह इस पागलपन तक एक दूसरे के दीवाने हैं तो बेहतर होगा कि उनको उनका जीवन जीने दें अपनी जिद के चलते जबरदस्ती उनकी शादी कराके किसी और का परिवार तबाह न करें। पर हाय रे यह झूठी शान….
