ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में होली की रात झगड़े में एक युवक के पेट में गोली मारकर उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी अमरजीत कुशवाह को कोर्ट में सरेंडर करने से पूर्व कोर्ट के आसपास घेराबंदी कर पुलिस ने उसे कोर्ट के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसे घटनास्थल पर पैदल ले जाकर सीन रीक्रिएशन किया। ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीगंज चौराहा, हरेशिव गार्डन के पास 24 वर्षीय सुरेंद्र सिंह होली की रात वह अपने दोस्तों कपिल अग्रवाल और कपिल कुशवाह के साथ घूमकर घर लौट रहा था। तभी एबी रोड पर, अमित यादव के घर के सामने, उसने देखा कि अमरजीत कुशवाह किसी युवक से झगड़ा कर रहा था। सुरेंद्र, अमरजीत को जानता था, इसलिए उसने झगड़े में बीच-बचाव किया और अमरजीत को डांट भी दिया। यह बात अमरजीत को नागवार गुजरी और वह गुस्से में गालियां देता हुआ अपने घर चला गया।

अमरजीत के मन में बदला लेने की इच्छा थी और घर पहुंचकर उसने कट्टा उठाया और अपने साथी उदय राठौर व अन्य के साथ सुरेंद्र के घर के बाहर आ धमका। उस समय सुरेंद्र अपने घर के बाहर खड़ा था।सुरेंद्र कुछ समझ पाता, इससे पहले ही अमरजीत ने कट्टा तानकर उस पर गोली चला दी। गोली उसके पेट और सीने के बीच में लगी, जिससे वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। मौका देखकर अमरजीत अपने साथियों के साथ भाग गया।
सुरेंद्र के दोस्त और परिजन उसे गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।पुलिस लगातार अमरजीत कुशवाह की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह कोर्ट में सरेंडर करने आ रहा है। इस पर पुलिस ने पहले से घेराबंदी कर दी। जैसे ही अमरजीत के हुलिए से मिलता-जुलता युवक ऑटो से उतरा, मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपी को पकड़कर जनकगंज थाने ले गई और उससे पूछताछ कर कट्टा बरामद कर लिया।पुलिस ने हत्या के आरोपी अमरजीत कुशवाह को उसी इलाके में पैदल घुमाया, जहां उसने दहशत फैलाई थी।फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
