अमरोहा उत्तर प्रदेश: अमरोहा के गजरौला में प्रेमिका की हत्या कर गेस्ट हाउस संचालक पुलिस चौकी में पहुंचा। पुलिस को सामने हत्यारे ने क़बूल किया कि उसकी गर्लफ्रेण्ड का सम्बन्ध किसी और मर्द से था इसलिए उसने अपने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। गर्लफ्रेंड की लाश मेरे गेस्ट हाउस में पड़ी है आप वहां से उसे जब्त कर लो। पुलिस हत्यारे की बात सुनकर वह तो चौंक गई लेकिन बाद में जब गेस्ट हाउस पहुंची तो मुझे मामले को देखकर पुलिस को भी माजरा समझ में आ गया।
गजरौला औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित गेस्ट हाउस के संचालक ने अपनी प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना करने के बाद हत्यारोपित लाश की जानकारी पुलिस को देने के बाद खुद पुलिस चौकी में पहुंच गया. उसे शक था कि प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती है। इसलिए घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गजरौला थाना प्रभारी के साथ एसपी अमरोहा भी अमित कुमार आनंद घटनास्थल पर पहुंचे है। प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी खुर्द निवासी अंकुश हाईवे किनारे पर औद्योगिक क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस चलाता है। दो मंजिले गेस्टहाउस का नाम दा ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट है। गेस्ट हाउस भवन के स्वामी मुहल्ला बस्ती निवासी हरपाल चौहान हैं और दो-तीन साल से अंकुश ने इस भवन को 40 हजार रुपये में किराये पर ले रखा था। यहां पर अनैतिक कार्य होने की भी चर्चा है।
गेस्ट हाउस संचालक अंकुश का डेढ़-दो साल से हरिद्वार के कनखल क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती रौश खुरानी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. अंकुश को शक था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से भी बातचीत करती है। इसलिए अंकुश ने दस मार्च यानी सोमवार को प्रेमिका को अपने गेस्ट हाउस पर बुलाया। गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर बने पहले कमरे में ही रात में दोनों के बीच विवाद भी हुआ। इसके बाद अंकुश ने प्रेमिका के सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
