ग्वालियर मध्य प्रदेश: पूर्व CM दिग्विजय सिंह के करीबी कांग्रेस नेता की समधिन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामला ग्वालियर शहर का है जहां मृतक महिला के परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर चक्का जाम किया और महिला की मौत के लिए पड़ाव थाना पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। मौके पर पहुंचे पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
GDA के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व CM दिग्विजय सिंह के करीबी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपीलाल भारतीय की समधिन राजाबेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल मृतक महिला के बेटे की एक शिकायत थाना पड़ाव पुलिस के पास पहुंची थी। इस सिलसिले में गुरुवार होली के दिन पुलिस पूछताछ करने के लिए महलगांव स्थित महिला के घर पहुंची थी।

इस दौरान महिला और पुलिस की बहस बाजी भी हुई और दूसरे दिन शुक्रवार को महिला की मौत हो गई.. महिला की मौत से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने महिला का शव थाना पड़ाव के बाहर रखकर चक्का जाम कर दिया और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने बुजुर्ग महिला के सीने में लात मारी जिससे उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। वहीं चक्का जाम मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को समझा बूझाकर चक्का जाम खुलवाया और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
मृतक के परिजनों द्वारा जब थाने का घेराव किया गया तो मृतक। के परिजन साफ करते नजर आ रहे हैं कि बिना किसी बड़े मामले के पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही थी और एक डॉक्टर की शिकायत पर टीआई खुद घर पहुंचे थे। उनकी प्रताड़ना के चलते हुई है। फिलहाल जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे। दिए हैं।अब देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है।
