ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में घर से स्कूल के लिए निकली 9वीं की छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने स्कूल जाकर पता किया। तब पता चला कि छात्रा घर से निकलने के बाद स्कूल पहुंची ही नहीं। स्कूल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी स्कूल टाइम में बच्ची स्कूल के बाहर से जाती हुई दिखाई दी है. बच्ची के नहीं मिलने पर नाराज परिजनों ने घटना को लेकर स्कूल के बाहर चक्का जाम करने का भी प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने तत्काल अपहरण का मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू की तो पता लगा कि सोशल मीडिया के जरिए छात्रा की उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास रहने वाले एक लड़के से दोस्ती हुई थी और छात्रा की लोकेशन भी मथुरा मिली। इसके बाद पुलिस पार्टी तुरंत मथुरा के लिए निकली और बच्ची को बरामद भी कर लिया है।

दरअसल ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू निवासी 14 वर्षीय छात्रा सेंट टेरेसा स्कूल में 9वीं क्लास की पढ़ाई कर रही है। सोमवार को वह घर से स्कूल पेपर देने का कहकर निकली थी। जिसके बाद वह घर वापस नहीं पहुंची। काफी देर तक छात्रा के वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश की। कोई सूचना नहीं मिलने पर परिजन स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर छात्रा के पेपर देने नहीं आने की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजनों ने गिरवाई थाना पुलिस को सूचना दी।

मंगलवार सुबह लापता छात्रा के परिजन और पड़ोसी आक्रोशित हो गए। वह स्कूल गेट के सामने पहुंचे और चक्काजाम किया। उनका कहना था कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के पेपर ना देने आने की जानकारी उन्हें नहीं दी। इसलिए वह स्कूल नहीं चलने देंगे। मामले का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और छात्रा को तलाशने का आश्वासन दिया। पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा सोशल मीडिया पर एक युवक के संपर्क में थी। इस बात को लेकर परिजनों ने उसे फटकार भी लगाई थी। इसके बाद छात्रा ने वादा किया था कि वह अब किसी से बात नहीं करेगी तो परिजन ने उस पर विश्वास कर उसे मोबाइल दे दिया था।
सोमवार को जब घर से स्कूल के लिए निकली तो स्कूल ना जाकर इसी युवक से मिलने के लिए निकली थी. पुलिस ने जब लोकेशन ट्रेस की तो लोकेशन मथुरा की मिली है. जिस पर पुलिस पार्टी तुरंत रवाना हुई और बच्ची को बरामद कर लिया गया है. ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है की बच्ची को लेकर पुलिस टीम रवाना हो चुकी है सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक से हुई थी. ऐसे में पेरेंट्स को भी सावधानी बरतने की जरूरत है कम उम्र में सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से इस तरह की घटना है सामने आती है इसलिए पेरेंट्स बच्चों का पूरी तरह ध्यान रखें।