ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के डबरा इलाके में सोनू उर्फ करिया सेन द्वारा मंगलवार दोपहर खुद को गोली मारकर घायल करने और इलाज के दौरान मौत होने के मामले में पुलिस जांच में पता चला है कि 17 और 18 फरवरी को सुबह कुछ युवकों से सोनू का झगड़ा और मारपीट हुई थी। मारपीट के बाद से सोनू बेइज्जत महसूस कर रहा था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में कृष्णा गौड़ और सूरज शाक्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया है। घटनास्थल से पुलिस को कट्टा भी बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, गोली काफी नजदीक से मारी गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है और माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
