उज्जैन मध्य प्रदेश: आर्थिक अपराध शाखा ने उज्जैन में एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर पर छापा मारकर करोड़ों की काली कमाई का पर्दाफाश किया है। हालाँकि बैंक अधिकारी रिटायर हो चुका है लेकिन सीओ डब्ल्यू। ओ शिकायत मिली थी कि इस बैंक अधिकारी ने गलत तरीके से काली कमाई के माध्यम से करोड़ों की अकूत संपत्ति बना ली है। आर्थिक अपराध शाखा की टीम इस बैंक अधिकारी के घर पर जब। कार्रवाई करने पहुंची तो यहां से तमाम संपत्ति के दस्तावेज को नकद मिला। ईओडब्ल्यू की तीस सदस्यीय टीम ने घंटों तक इसके घर में सर्चिंग की।
बसंत विहार इलाके में रहने वाले अनिल सुहाने सहकारी केंद्रीय बैंक से रिटायर्ड हुआ। अपनी सेवा के दौरान इस बैंक अधिकारी ने सहायक प्रबंधक के रूप में सेवाएं दी थी। नौकरी की शुरुआत में अनिल सुहाने का 3000 वेतन था। 31 दिसंबर 2024 को सहायक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए है। अपनी इसी सेवा काल के दौरान इन्होंने तमाम तमाम साधनों का उपयोग करते हुए गलत तरीके से भी अकूत संपत्ति कमाई। जिसके चलते ही आज इनके घर से छापेमार कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को अनिल सुहाने के पास करोड़ों रुपये की नौकरी के दौरान अवैध तरीके से हासिल करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने घर पर छापामार कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने एबीपी न्यूज को कार्रवाई का ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि छापेमारी में अनिल सुहाने और भाइयों के नाम पर भूखंड, कमर्शियल प्लॉट, मकान सहित 5 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति का पता चला है। घर से 9 लाख केश और अन्य निवेश संबंधी दस्तावेज मिले हैं। कागजात की जांच की जा रही है।
सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी का बसंत विहार में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आलीशान बंगला है। इसके अलावा बसंत विहार में ही चार मंजिला व्यावसायिक परिसर, शिप्रा बिहार में 2300 वर्ग फुट का भूखंड, विनय नगर में दो भूखंड, दावा बाजार में दो दुकान, सोने चांदी के जेवर, तीन कार, तीन बैंक लॉकर और बैंकों में जमा लाखों रुपये की रकम का पता चला है. सेवानिवृत अधिकारी अनिल सुहाने को अभी तक वेतन के रूप में 70 लाख रुपये की राशि मिली है। छापेमारी में 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मिलना बड़े सवाल खड़े करता है?
कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: झुंडपुरा में जीवाजी विश्वविद्यालय ने ऐसा झंडा फहराया है कि इसकी फेर…
सागर मध्य प्रदेश: सागर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक विवाह…
जयपुर, कोटा राजस्थान: कोटा में आज एक बार फिर जे। ईई की तैयारी कर रहे…
इंदौर मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर शहर में नगर सेठ के नाम से चर्चित गोयल परिवार द्वारा…