ग्वालियर मध्य प्रदेश: किसी भी थाने क्षेत्र में चलने वाले गैर कानूनी कामों को उस थाने की पुलिस का संरक्षण होता है। इस बात पर मुहर उस समय लग गई जब यह खुलासा हुआ कि स्पा में जिस्म फ़रूशी का धंधा थाने के संरक्षण में ही चल रहा था, जिसकी जानकारी थाना प्रभारी तक को थी और पीठ का हवलदार जिस्म पड़ोसी का धन्धा करने वालों से हर महीने पन्द्रह हजार रुपए उगाही कर रहा था। जब जब एसपी के पास तक यह क्लू पहुंचा तो इस स्पा सेंटर पर कार्रवाई हुई और जब इस मामले की परतें खुली तो थाने की मिलीभगत भी उजागर हुई। इस मामले में एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है और दोषी हवलदार को निलंबित कर दिया है।
मामला मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर का है। जहां विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत तमाम स्पा सेंटर संचालित हैं। इन्हीं में से एक स्पा सेंटर जो एसपी ऑफिस के बिल्कुल पास संचालित हो रहा था उसके बारे में एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को सूचना मिली थी।कि यहां पर देह व्यापार का धंधा किया जाता है। एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जब इस स्पा हीलिंग एंड मसाजथेरेपी पर कुछ दिन पूर्व दबिश देकर कार्रवाई की थी।उस समय यहां पर संदिग्ध अवस्था में युवक युवती मिले थे और काफी सारी आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी। जब पुलिस ने स्पा में दबिश दी थी उस समय इस्पा में 6 युवतियां मौजूद थीं और दो ग्राहक भी थे जो रंगलियां मनाने के लिए इस बार में पहुंचे थे। दबिश के दौरान पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। एसपी ऑफिस के इतने करीब इस पर सेंटर में देह व्यापार चलता रहा और थाने के जिम्मेदार कर्मचारियों को इसकी भनक न हो, इस बात को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे थे।
स्पा के मालिक रितेश चौरसिया और मैनेजर देवेन्द्र शर्मा को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो इन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि स्पा सेंटर के संचालन के लिए संबंधित विश्वविद्यालय थाना हर महीने संरक्षण के लिए पंद्रह हजार रुपए लेते थे। यह संचालक भी सुचारू रूप से देह।व्यापार का काम बिना किसी अड़चन के चलते रहे।इस वजह से पन्द्रह हजार रुपए थाने को देते थे। थाने की ओर से हवलदार मनोज शर्मा हर महीने पंद्रह हजार रुपए वसूल करता था। जब जाँच में यह खुलासा हो गया तो एसपी धरवीर सिंह ने हवलदार मनोज शर्मा को सस्पेंड कर दिया और डीआई उमेश छारी को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही दोनों की विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
जिस तरह से इस्पा की आड़ में चल रहे इस देह व्यापार के संचालन में पुलिस की मिलीभगत का खुलासा हुआ है।उसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि किसी भी थाना सीमा क्षेत्र में जो अवैध गतिविधियां चलती हैं क्या वह उस संबंधित थाने की जानकारी में होती है और क्या थाना केवल कुछ रुपयों के लिए इस तरह की अवैध गतिविधियां संचालित कराता है। आपको बता दें कि सिटी सेंटर क्षेत्र में ऐसे कई होटल और स्पा सेंटर संचालित हैं और पहले भी कई बार यहां पर स्पा।सेंटर में संचालित देह व्यापार की गतिविधियों का खुलासा हुआ है। इसके बावजूद इस क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा खुल्लम खुल्ला चल रहा है। इसको रोकने का कोई पुख्ता प्रयास पुलिस ने नहीं किया है। अब देखना होगा कि एसपी ऑफिस के आसपास संचालित इस तरह के अवैध धंधों को रोकने के लिए पुलिस आगे क्या रूपरेखा बनाती है?