ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में एक ऐसे घिनौने सरफेरे आशिक का राजफाश हुआ है, जिसने पहले तो एक महिला के साथ सम्बन्ध बनाए, फिर उसके अश्लील फोटो और वीडियो ले। लिए इसके बाद 8 साल तक दोनों में संबंध रहे। जब महिला ने इस पुरुष से दूरी बना ली तो इस पुरुष ने महिला को ब्लैकमेल कर दी का। गंदा खेल शुरू कर दिया और जब महिला ब्लैकमेल नहीं हुई तो वहीं अश्लील फोटो महिला की बेटी और पति के मोबाइल पर भेज दिए। जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस ने तत्परता। दिखाते हुए इस सरफेरे को गिरफ्तार कर लिया।
महिला के अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत काम कर फरियादी महिला की बेटी व पति के मोबाइल पर अश्लील फोटो वीडियो भेजने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी पिछले 8 सालों से महिला को परेशान कर रहा था और पीड़ित महिला ने गत मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एसपी ऑफिस पहुंचकर आत्महत्या करने तक की धमकी दी थी. पकड़े गए आरोपी से फिलहाल ग्वालियर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके की रहने वाली विवाहिता हजीरा इलाके में ही एक होटल पर खाना बनाने का काम करती है यहीं उसकी पहचान रिठौरा कला निवासी भूपेंद्र मावई से हुईं थी और भूपेंद्र ने महिला के साथ जबरन गलत काम किया था. इतना ही नहीं आरोपी पिछले 8 सालों से उसे परेशान कर रहा था आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिए थे बाद में आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार गलत काम करता रहा बीते 4 दिसंबर की रात भी जब एक होटल में खाना बनाकर घर जा रही थी तभी आरोपी ने जबरन उसे पढ़ाव थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया था . महिला जब इसकी शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची थी तो आरोपी ने उसे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. और बेटी और पति के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो और मैसेज भी भेजे थे।
इसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसपी ऑफिस जनसुनवाई पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से की थी। जिस पर ग्वालियर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने जब आरोपी की तलाश शुरू की तो पता लगा कि आरोपी ट्रेन में बैठकर पन्ना से दिल्ली की ओर भाग रहा है जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और उसे माननीय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।