सागर मध्य प्रदेश. सागर के बांदरी थाना क्षेत्र से एक तांत्रिक बाबा के द्वारा एक महिला से दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा (नाथेश्वर धाम सरकार) पर महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। दो दिन पहले महिला ने एसपी आफिस में आरोपी बाबा के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद बांदरी थाना में आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस आरोपी बाबा की तलाश कर रही है. आरोप है कि बाबा आए दिन पीड़ित महिला को फोन लगाकर परेशान करता था। वीडियो कॉल पर सारे कपड़े उतार देता था। पीड़िता के विरोध करने पर तांत्रिक क्रिया कर जान से मारने की धमकी देता था। जब पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह उसके घर पहुंच गया और फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता ने बताया, ‘बाबा ने मेरे पति को आश्रम के बाहर हवन की तैयारी करने का बोलकर भेज दिया. मुझे एकांत में मिर्ची अभिमंत्रित करने का बोलकर कमरे में ले गया। कमरे के अंदर ले जाकर उसने आग में कुछ डाला जिससे धुआं उठा। धुआं उठते ही मैं बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे। मुझे शक हुआ कि मेरे साथ गलत काम हुआ है. मैंने बाबा से जाकर पूछा तो वह डराने-धमकाने लगा। तांत्रिक क्रिया कर परिवार को बर्बाद करने की धमकी देने लगा। डर के कारण चुपचाप पति के साथ वापस अपने घर आ गई.’
बाबा की हरकतें नहीं रुकीं। फोटो वायरल करने की धमकी दी. घटनाक्रम के करीब 10 से 15 दिन बाद आरोपी बाबा पीड़िता के घर पहुंच गया। घर में पीड़िता अकेली थी। बाबा उससे छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जिससे वह डर गई. इसके बाद बाबा ने घर आकर और आश्रम में पीड़िता का कई बार शारीरिक शोषण किया।
जब तांत्रिक बाबा के बार बार घर आने पर पति को थोड़ी शंका हुई तो उसने अपनी पत्नी को भरोसे में लेकर सच्चाई पता लगाने का प्रयास किया और सच्चाई सुनने के बाद उसके होश उड़ गए। पीड़िता ने पति को अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया। आरोपी बाबा ओंकार मिश्रा ने जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में ग्राम पथरिया बामन में रामसखा आश्रम बना रखा है। वह आश्रम में हर मंगलवार को दिव्य दरबार लगाता है। दरबार में बाबा लोगों के पर्चे बनाता है। उन्हें समस्या बताकर समाधान बताता है। इसके साथ ही जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर दरबार लगाया करता है। आश्रम में धार्मिक आयोजन और मेला लगवाता है।
बाबा ओंकार मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उन्होंने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि महिला के आरोप निराधार हैं. महिला पहले भी चार-पांच लोगों के खिलाफ रेप का आरोप लगा चुकी है।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में ऑनर किलिंग का एक रान करने वाला मामला सामने आया…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: 14 जनवरी पानीपत शोर्य दिवस की 264 वी बरसी पर आज मराठा…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अपनी ही पत्नी को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के बीच शारीरिक…
नई दिल्ली: मार्क जुकरबर्ग भारत की चुनाव प्रक्रिया को लेकर अभी हाल ही में ऐसी टिप्पणी…
भोपाल/ ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: किसी भी थाने क्षेत्र में चलने वाले गैर कानूनी कामों को उस…