इंदौर मध्य प्रदेश: आपने शोले फिल्म तो देखी ही होगी और गब्बर।सिंह का वह डायलॉग भी आपको याद होगा जिसमें वह कहता है अरे ओ।साबा! सरकार कितना इनाम रखे हैं हम पर। और जवाब होता है पूरे पचास हजार। यह डायलॉग साफ दर्शाता है। जब किसी अपराधी पर इनाम घोषित हो जाता है तो इस इनाम राशि को भी वह अपनी दबंगई और रसूख को बढ़ाने के लिए उपयोग करता है। ऐसे ही तमाम मामले इंदौर में आ रहे थे और अब इंदौर पुलिस ने इन अपराधियों को उनकी हैसियत बताने के लिए उन पर चवन्नी और अठन्नी इनाम घोषित करने का नायाद तरका निकाला है।
अभी हाल ही में इंदौर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 पैसे की इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखते हुए अब और भी बदमाशों पर 25 पैसे की इनाम राशि रखने की तैयारी की जा रही है। पुलिस इंदौर में लगातार बदमाशों की कमर तोड़ रही है। इंदौर के पुलिस उपयुक्त विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कई गंभीर अपराधों में लिप्त 50 पैसे की इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह मल्हारगंज थाने के मामले में फरार था. आरोपी सौरभ उर्फ बिट्टू गौड 24 साल निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी, पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 50 पैसे का इनाम रखा गया था। यह आरोपी अनिल दिक्षित हत्याकांड के मुख्य गवाह को धमकाने के मामले में पकड़ा गया है। उसके खिलाफ कुल 11 अपराध न्यायालय में विचाराधीन है. मीणा ने बताया कि अपराधियों का खूब लोगों के बीच उनके नाम राशि को लेकर भी रहता है। इसलिए इन बदमाशों पर छोटा-छोटा इनाम रखने से उनकी जनता के बीच बनने वाली छवि पर भी विराम लगेगा।
ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि आजकल अपराधी भी सोशल मीडिया पर अपना टशन दिखाते नजर आते हैं और जब किसी अपराधी पर अपराधों की संख्या बढ़ जाती है तो उसके क्षेत्र में उसका खौफ़ और भय भी बढ जाता है। ऐसे में यदि किसी अपराधी के ऊपर कभी ईनाम घोषित कर दिया जाए तो इस इनाम राशि से भी उसकी जगन ने अपराधों की प्रवृत्ति और उसका आतंक जनता के बीच में बढ़ाने का प्रयास यह इनाम राशि करती है। निश्चित ही इंदौर पुलिस की यह चवन्नी और अठन्नी इनाम रखने की पहल इन अपराधियों का ख़ौफ़ और भय आम जनता के बीच में कम करेगी और इनकी असली हैसियत इनको पता चलेगी। अब देखना होगा कि इंदौर पुलिस का यह नायाब तरीका कितना कारगर होता है।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने अल्पकालिक ग्वालियर दौरे के…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर के विकास की बात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ की थीम…