ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में ठगों ने आर्मी जवानों का हार्ट चेकअप का झांसा देकर महिला डॉक्टर से 99 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है घटना का पता तब चला जब महिला डॉक्टर के खाते में रुपए आने की जगह कट गए। ठगी का पता चलते ही पीड़िता ने पुलिस से लिखित आवेदन देकर शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी निवासी अर्चना गुप्ता डॉक्टर हैं। वह जीआरएमसी में प्रोफेसर हैं।
8 नवंबर को सुबह उनके पति संजीव गुप्ता के मोबाइल नंबर पर एक नंबर 7206248778 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम सतीश कुमार बताया और स्वयं को सेना का अफसर बताते हुए कहा कि उन्हें अपने 25 जवानों का हार्ट चेकअप डॉक्टर अर्चना गुप्ता से कराना है। संजीव ने सतीश कुमार को डॉक्टर अर्चना का नंबर दे दिया। शाम 7 बजे उसी नंबर से डॉक्टर अर्चना के वाट्सएप पर कॉल आया, बातचीत होने पर डॉक्टर ने सतीश कुमार को जवानों का चेकअप करने की हामी भर दी। डॉक्टर की बातचीत तय होने के बाद सतीश कुमार ने बताया कि वह आर्मी एरिया कैंट में पदस्थ है। इसके बाद उसने पेमेंट की बात शुरू की। उनसे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा और स्टाफ में किसी का नंबर मांगा तो डॉक्टर ने अपने स्टाफ कपिल गांगिल का पेटीएम नंबर दे दिया।इसके बाद ठग सतीश कुमार ने डॉक्टर को बताया कि वह प्रोसेस शुरू कर रहे हैं, इसलिए उनका सहयोग करें और जैसा वह बताएं, वैसा करते जाएं। नहीं तो पेमेंट रूक जाएगा।
इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक पूछे और उनके पास 99 हजार 511 रुपए का एक मैसेज आया, जैसे ही महिला डॉक्टर ने मैसेज को ओके किया वैसे ही उनके खाते से रुपए कट गए।ठगी का पता उस समय चला जब उनके खाते से रुपए कटने का मैसेज मिला और उस नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो नंबर बंद मिला। ठगी का पता चलते ही पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
देखिए क्या कहना है इस बारे में पुलिस अधिकारी सीएसपी अशोक जादौन का
भोपाल मध्य प्रदेश: महाकुंभ में मध्यप्रदेश यात्रियों को पहुँचाने व्यवस्था की गई है। प्रयागराज महाकुंभ…
भोपाल मध्य प्रदेश: प्रयागराज महाकुंभ का आगाज हो चुका है और इस महाकुंभ से तरह…
मकर संक्रांति का त्यौहार आते ही बड़ों और बच्चों में एक खास चीज को लेकर…
आज मकर संक्रांति है और मकर संक्रांति पर्व के आते ही कई लोगों को तो…
इंदौर मध्य प्रदेश: इंदौर से एक ऐसा शादी का मामला सामने आ रहा है जहां…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन (GMA) ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की ही शाखा…