छतरपुर मध्य प्रदेश: जिला छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र के भभुआ। गांव में एक पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हो गया ही पत्नी इस विवाद के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हो गई और इसके लिए वह ख़ुद तो कुएं में कूदी ही लेकिन साथ ही अपने दो साल की छोटी बेटी और दो माह के छोटे बच्चे को भी लेकर कूदी। इस घटना को जब गांववालों ने देखा तो गांव वालों ने पत्नी को तो बचा लिया लेकिन दोनों बच्चों के कुएं में डूबने से मौत हो गई। पतिपत्नी के बीच का यह विवाद इतना भयावह होगा यह न तो पति ने सोचा था और न ही दोनों के घर वालों ने।
भभुआ को ग्रामीणों से जानकारी मिली हैं। अनिल पाल अपने पत्नी से झगड़ता था। पत्नी राम कली अनिल पाल दारू। पीने। और मारपीट करने से परेशान थी। आए दिन दोनों में तू तू मैं मैं पति के नशे की लत और घरेलू हिंसा का यह मामला इतना बिगड़ गया कि इस स्थिति से तंग आकर पत्नी। रामकली ने। अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फ़ैसला कर लिया। रात को वे झगड़े के चलते मंगलवार की सुबह पत्नी राम कली अपनी दो साल की बेटी अंशिका और दो। माह के बेटे। कौशल के साथ गहरे कुएं में कूद गई। जब वह कुएँ में कूदी तो ग्रामीणों ने उसे। तुंरत निकालकर बचा लिया लेकिन दोनों बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। इस मामले में छतरपुर एस पी विक्रम सिंह का कहना है पति के विरुद्ध मामला कायम कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।