ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर के विक्की फैक्ट्री इलाके में एक कारोबारी को जमीन बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने लाखों की चपत लगा दी।पीडित फरियादी कई महीनो से पुलिस अफसरों के चक्कर लगाता घूम रहा है न तो उसे अपनी जमीन पर जाने दिया जा रहा और न ही पुलिस उसकी सुनवाई कर रही है।ऐसे में यह पीड़ित व्यक्ति राजीव माने मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंचा और उसने आरोपी नरेंद्र और उसके पिता हाकिम सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पता चला है कि 10 साल पहले राजीव माने ने हाकिम सिंह मावई से उनकी विक्की फैक्ट्री के पास स्थित जमीन का सौदा किया था। इसके एवज में उन्होंने 15 लाख रुपए भी भुगतान किए थे।बाद में 20 लाख रुपए लगाकर वहां गोदाम के लिए कंस्ट्रक्शन भी करवाया था।
लेकिन अब वह जमीन पर हाकिम सिंह और नरेन्द्र सिंह ने दोबारा से कब्जा कर लिया है। ये लोग राजीव माने के गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान भी बेच रहे हैं। पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पहले तो यह मामला न्यायालय में चला गया तब तक दोनों पक्ष में यह तय हो गया था कि वहां कोई निर्माण कार्य नहीं होगा लेकिन अब हाकिम सिंह खुद ही वहां निर्माण कार्य कर रहा है और न्यायालय के आदेश को धता बता रहा है। राजीव माने पिछले कई दिनों से जनसुनवाई में अफसरों के चक्कर लगा रहे है। लेकिन फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं मिली है।
राजीव माने,फरियादी क्या कुछ कहना है इस मामले में सुनिए