भोपाल मध्य प्रदेश: भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में 22 दिन पहले भेल। के एक रिटायर्ड अधिकारी की मौत हो गई थी। लेकिन जब इस मौत की जांच की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए इस अधिकारी की 32 साल की पत्नी ने ही अपने बुजुर्ग पति की हत्या कराई थी और हत्या भी पूरी सोची समझी साजिश थी। जिसमें उसने 10 लाख की सुपारी देकर अपने पति को रास्ते से हटाया था। हालांकि इस मामले में कोई प्रेम प्रसंग निकल कर नहीं आया है, लेकिन पत्नी ने उस प्रोपर्टी को हथियाने के लिए अपने पति की हत्या कराई थी जो प्रॉपर्टी पति की मौत के बाद स्वाभाविक रूप से ही पत्नी की होती।
22 दिन पहले बिट्टी कुरियन अपने 62 साल के पति जॉर्ज कुरियन को लेकर अस्पताल पहुंची थी जहां उसका कहना था कि बाथरूम में गिरने से उनके पति के सिर पर चोट आ गई है। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टर्स ने पति जॉर्ज कुरियन को मृत घोषित कर दिया था और। पत्नी को भी तब तक लगा के उसकी प्लानिंग सफल हो गई है लेकिन जब डॉक्टर्स को पति के गले पर निशान दिखाई दिए तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। उस समय तक पुलिस भी इसे स्वाभाविक मौत मानकर चल रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। और पता चला की बुजुग जॉर्ज कुरियन को गला दबाकर मारा गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई। अब पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की। तो जानकारी निकलकर आई के 32 साल की पत्नी बिट्टी। कुरियन पति से पीछा छुड़ाना चाहती थी जिसके लिए उसने अपने यहाँ किराए से रहने वाली रेखा सूर्यवंशी और उसके प्रेमी संजय पाठक। को दस लाख की सुपारी दी थी। इसी 10 लाख के लिए इन प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर बुजुर्ग जॉर्ज। कुरियन की हत्या की योजना बनाई आरोपी संजय ने गमछे। से बुजुर्ग का गला घोंटा और प्रेमिका रेखा ने बुजुर्ग के पैर पकड़े रहे और पत्नी बिट्टी कुरियन सामने खड़ी रही। पुलिस ने हत्या काण्ड में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पड़ताल में यह भी पता चला है कि संजय पहले भी जॉर्ज कुरियन पर हमला कर चुका है सीहोर। की एक जमीन को लेकर दोनों में विवाद था। यह जमीन रेखा सूर्यवंशी की थी। लेकिन जॉर्ज इसका निपटारा नहीं चाहता था। इस बात को लेकर संजय और जॉर्ज में झगड़ा हुआ था और संजय ने जार्ज के सिर पर डंडा मार दिया था। जब जॉर्ज कुरियन भेल में काम करते थे उस समय बिट्टी जॉर्ज के घर काम करती थी। और उसी समय जॉर्ज ने बिट्टी से शादी कर ली थी शादी के समय मिट्टी की उम्र सत्रह साल थी। जॉर्ज की पहले भी एक पत्नी है जो केरल में रहती हैं जॉर्ज और बिट्टी।की अभी एक नौ साल की बेटी भी है। बिट्टी ने पुलिस को बताया कि वह जॉर्ज से आजाद होना चाहती थी और उसकी पूरी प्रॉपर्टी भी हथियाना चाहती थी इसलिए उसने यह साजिश रची।
