ग्वालियर मध्य प्रदेश: आपने अभी तक ऐसी कई घटनाएं सुनी होंगी जिसमें पीड़ित लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस थाने पहुंच जाता है। ऐसी तमाम घटनाओं में हालांकि पुलिस जाँच के बाद ऐसी झूठी कहानियों का पर्दाफाश कर ही देती है। लेकिन अभी तक आपने ऐसा नहीं सुना होगा के कोई पति अपनी बीवी। के डर से लूट की कहानी रच दे। वह भी उस पैसे के लूट की कहानी जो उसने धीरे धीरे खुद ही खर्च किए हूँ और जब बीवी ने पूछा हो तो बीवी के डर से बता दिया के पैसों की लूट हो गई। यह घटना है ग्वालियर के सिटी सेंटर यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र की, जहां एक पति ने अपने बीवी के डर से 1 1/2। लाख के लूट की झूठी कहानी रच दी।
ग्वालियर के मेहगांव स्थित नई बस्ती क्षेत्र में मुबारक रहता है जो अपनी पत्नी से यह कहकर निकला था कि वह बैंक से पैसे निकालने जा रहा है। उसने बैंक पहुँचकर अपने पत्नी को फ़ोन किया कि वह बैंक से ₹1.5 लाख निकालकर बाहर निकला ही था। के पास बाइक सवार बदमाश खड़े थे। जिन्होंने उसे लूट लिया। और फिर बीवी। को बताई घटना को प्रमाणित करने के लिए मुबारक खान ने इस लूट की सूचना पुलिस को भी दे दी। ग्वालियर एसपी ऑफिस इस घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर ही है।इसलिए पुलिस भी तुरंत एक्शन मोड में आ गई और घटना स्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी क्षेत्र। के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए आस-पास पूछताछ शुरू करी। लेकिन कहीं भी घटना से संबंधित कुछ क्लू पुलिस को नजर नहीं आए। इस पर पुलिस को लूट की घटना सुनाने वाले मुबारक खान पर ही शक हुआ। और जब पुलिस ने बैंक में पड़ताल की। कि मुबारक खान ने पैसा निकाला भी है कि नहीं, तो बैंक डिटेल से सामने आया कि उसके खाते में सिर्फ़ छह हजार छः सौ उन्यासी रुपये से हैं। और मुबारक खान ने बैंक से 1.5 लाख निकाले ही नहीं उसने सिर्फ 3000 रुपये निकाले तो जब बैंक में देढ लाख रुपए की राशि थी ही नहीं तो पुलिस को पूरी हकीकत समझ आ गई।मुबारक खान झूठी कहानी सुना रहा है।
जब पुलिस ने मुबारक खान को यह सब हकीकत बताई। और उससे सख्ती से पूछताछ की तो मुबारक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि बैंक में जमा राशि तो वह। पहले ही धीरे-धीरे निकालकर खर्च कर चुका है। लेकिन अपनी बीवी के डर से। उसने यह लूट की कहानी रची। बीवी ने उससे पैसे की मांग की थी और उसकी बीवी को यही पता था कि बैंक में इतना रुपया है। बीवी को अपने पति की यह हकीकत नहीं मालूम थी कि उसका पति। पहले ही यह रूपया ख़र्च कर चुका है। इस हकीकत के सामने आने पर पुलिस ने मुबारक खान की बीवी। को भी बुला लिया। और उसको सारी हकीकत बताई। पूरी घटना में यही बात निकलकर आई कि पति को अपनी बीवी। का इतना डर था। की इस डर के मारे उसने लूट।की झूठी कहानी रच दी। हालाँकि दोनों पति पत्नी ने पुलिस से माफी मांगे और पुलिस ने भी लिखित में माफी नामा। लेकर मुबारक खान को समझाइश देकर छोड़ दिया।
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है, लेकिन राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत भोपाल जिला…
भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में…
रायपुर छत्तीसगढ: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक भीषण हादसा हो गया जब एक निर्माणाधीन…
नई दिल्ली: चीन में तेजी से पैर पसार रहा HMPV वायरस पूरे दुनिया के लिए…
नई दिल्ली: जिस तरह से साल दर साल तकनीक में बदलाव हो रहा है उसके…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में एक ऐसे घिनौने सरफेरे आशिक का राजफाश हुआ है, जिसने…