भोपाल मध्य प्रदेश: अभी अभी मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है।जहां जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवती अमावस्या के अवसर पर यह सभी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए छतरपुर स्थित जटाशंकर तीर्थ पर जा रहे थे। तभी अचानक बैलेंस बिगड़ने की वजह से ट्रक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में 3 दर्जन लोग सवार थे। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हैं।अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।
दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने मीडिया को बताया कि सोमवती अमावस्या के अवसर पर दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम घूघश से कुछ यात्री ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर छतरपुर जिले के तीर्थ स्थल जटाशंकर जा रहे थे। इस घटना में हेमेंद्र पिता भगवानदास आदिवासी उम्र 10 वर्ष निवासी घूघस व महिला छोटी बाई पति मनु गौंड उम्र 45 वर्ष निवासी घूघस, लक्ष्मण पिता तिल्ली आदिवासी उम्र 17 वर्ष व गंजली बहू 50 वर्ष की मौत हो गई वही जिला अस्पताल में 11 वर्षीय चित्तर राजगौंड, 10 वर्षीय कल्पना, ट्रैक्टर मालिक 45 वर्षीय परम लोधी, 12 वर्षीय बल्ला आदिवासी, कुंअर आदिवासी उम्र 20 वर्ष, ममता 40 वर्ष को इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई । अवैध कॉलोनी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्यार अंधा होता है। यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित जय आरोग्य अस्पताल…
नई दिल्ली: अगर आप या आपके बच्चे मैगी खाते हैं तो सावधान हो जाएं और…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: अभी हाल ही में ग्वालियर में एटीएम लूट की दो घटनाएँ हुई…
मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो …