ग्वालियर मध्य प्रदेश कोई चोर आपकी मोटरसाइकिल चुरा ले और 6 महीने बाद वह आपके घर की दीवार पर ही लिख जाए। कि भाई साहब आपकी मोटरसाइकिल फला फला जगह खड़ी हुई है। आप जाइये और ले आइए। क्या आप ऐसी घटना पर विश्वास करेंगे?क्या आप यकीन करेंगे कि कोई चोर चोरी की गई बाइक लौटा भी सकता है? यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है जी हाँ यह अनोखा चोर ग्वालियर से मोटरसाइकिल चुरा। ले गया था और छह महीने बाद खुद ही मालिक को बता गया कि मोटर साइकिल कहाँ रखी हुई है।
27 दिसंबर 2023 की रात चोरी की थी चोर ने मोटरसाइकिल ग्वालियर मध्यप्रदेश के जनकगंज थाना क्षेत्र से चुरा ली थी।पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई थी। 13 अगस्त की रात वापस बाइक के मालिक सिद्धार्थ शर्मा के घर पहुंचा। चोरी की गई बाइक का पता बाइक के मालिक के घर की दीवार पर लिख गया की बाइक कहां खड़ी हुई है। चोर ने दीवार पर लिखा यूपी के औरैया की कोतवाली थाने में खड़ी है आपकी मोटरसाइकिल। इस मामले में मोटरसाइकिल मालिक सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि वह मोटरसाइकिल और चोर की तलाश कर रहा था उसने तकरीबन 400 सीसीटीवी फुटेज से चोर का सुराग लगाने के प्रयास किया। चोर को इसकी भनक लग गई डर के मारे दबे पांव आकर 13 अगस्त की रात मोटरसाइकिल का पता लिखकर गायब हो गया।
अब हकीकत जो भी हो चोरी की बाइक का पता चोर खुद बता रहा है इसके पीछे चोर। की कोई मजबूरी हो या उसके अंदर ईमानदारी जाग गई हो। लेकिन यह अपने तरह का पहला मामला है जब चोर। ने चोरी की गई मोटर साइकिल की जानकारी मोटरसाइकिल के मालिक को दी हो। हालांकि कानून विदों की मानें तो एक बार चोरी की घटना किए जाने पर अपराध हो ही जाता है यदि आप किसी व्यक्ति से उसके पजेशन में रखे किसी भी सामान को चुरा लेते हैं और फिर उसे यदि वापस कर भी देखते हैं तो भी इसे चोरी ही माना जाता है।