ग्वालियर मध्य प्रदेश; ग्वालियर की क्राइम ब्रांच और पनिहार पुलिस ने गांजा तस्करों के एक अंतर्राज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है ।यह गांजा तस्कर बादाम के छिलकों के बीच में नशे की सामग्री को छुपा कर ला रहे थे ।इनका जाल दक्षिण भारत के उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक फैला हुआ है ।पुलिस ने पनिहार के पास संदिग्ध ट्रक को रोका और उसमें से करीब डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया है। इसमें सवार तीन तस्करों को भी पकड़ा गया है। जबकि ट्रक के पीछे चल रही एक कार में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। कार से भी गांजे का एक बड़ा पैकेट बरामद किया गया है। कुल मशरूका करीब 42 लाख रुपए का बताया गया है।
आरोपी भिंड मुरैना सहित आगरा के रहने वाले बताए गए हैं। मुख्य आरोपी सोनू शर्मा जो आगरा के बाह तहसील का रहने वाला है ।वह फरार है उसकी तलाश में पुलिस पार्टी भेजी गई है । खास बात यह है कि यह गिरोह गांजे के पैकेट को अलग-अलग पदार्थों के नीचे छुपा कर लाता था। फिलहाल जो गांजा बरामद किया गया है वह बादाम के छिलकों के बोरों के बीच छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने इस सिलसिले में इंटरस्टेट गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।इनके कब्जे से डेढ़ क्विंटल गांजा एक ट्रक 5 मोबाइल और हुंडई कार बरामद की गई है।कुल बरामद माल की कीमत लगभग 42 लाख रुपए बताई गई है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा तस्करों का एक गिरोह ट्रक में गांजा भरकर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश जाने वाला है। इस ट्रक के आगे पीछे एक कार भी चल रही है जिसमें दो तस्कर सवार है। जो पुलिस चेकिंग की देखरेख के साथ ही गांजा कारोबारियों को सैंपल दिखाने का भी काम करते हैं ।जबकि कुछ तस्कर ट्रक में सवार थे। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और पनिहार पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने का प्लान तैयार किया।तीन आरोपी गोपाल शर्मा भिंड रामू तोमर मुरैना शादाब अंसारी रवि यादव शिवम गहरवार आगरा को गिरफ्तार किया गया है।
धर्मवीर सिंह,एसपी,ग्वालियर क्या कहना है इस पूरे मामले में आइए सुनते हैं।
लखनऊ, कन्नौज उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरने से…
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हथियारों का बाजार हर साल बढ़ता ही जा रहा है।…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई । अवैध कॉलोनी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्यार अंधा होता है। यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित जय आरोग्य अस्पताल…
नई दिल्ली: अगर आप या आपके बच्चे मैगी खाते हैं तो सावधान हो जाएं और…