ग्वालियर मध्य प्रदेश; 20 हजार का इनामी दुर्दांत हत्यारे मंकू उर्फ मयंक भदौरिया को शॉर्ट एंड काउंटर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बदमाश ने अपने दो साथी आकाश और सोहम के साथ मिलकर 29 जुलाई को हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आकाश जादौन के शॉर्ट एनकाउंटर के 6 दिन बाद दूसरा शॉर्ट एनकाउंटर कर अनीता गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी मंकू उर्फ मयंक भदौरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी मयंक को अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस अब उसके ठीक होने के बाद हत्या की वजह को लेकर पूछताछ करेगी।
ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या और लूट की वारदात में शामिल आरोपी मंकू उर्फ मयंक भदौरिया शंकरपुर से होता हुआ बाइक से जा रहा है तभी तत्काल क्राइम ब्रांच और माधौगंज थाना पुलिस की टीम एक्टिव हुई और बदमाश की घेराबंदी के लिए शंकरपुर पहुंची जब पुलिस ने बदमाश को घेरने की कोशिश की तो उसने अवैध पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने ऊपर होती फायरिंग का जवाब देते हुए बदमाश पर फायरिंग की। इस जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वहां घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस ने धर दबोच लिया और आरोपी को अस्पताल पहुंचाया। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी मंकू और मयंक भदौरिया उत्तर प्रदेश आगरा का रहने वाला है लेकिन वहां वर्तमान में हजीरा कल्पी ब्रिज में रह रहा था और बदमाश ने कानपुर में डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया था। हम आपको बता दे कि 2 अगस्त को पुलिस ने शीतला माता रोड पर आरोपी मयंक के दूसरे मुख्य साथी आकाश जादौन का भी शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें कि माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर में 29 जुलाई को 55 साल की अनीता गुप्ता अपने बेटे जय गुप्ता के साथ स्कूटर से वापस घर लौट रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर उन्हें रोककर बंदूक की नोक पर चेन लूटने की कोशिश की थी उस दौरान बदमाशों ने गोली चलाते हुए अनीता गुप्ता की हत्या कर दी थी और उसके 1 घंटे बाद महाराजपुरा क्षेत्र के डीडी नगर कुशवाह मार्केट के पास पैदल जा रही महिला प्राचार्य सरिता परिहार पर बंदूक तान कर चेन लूट कर फरार हो गए थे। जिसके बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने तीनों बदमाशों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से बदमाश की मोटरसाइकिल और अवैध पिस्टल को जप्त किया है वही पुलिस अब अस्पताल में भर्ती मंकू उर्फ मयंक के अस्पताल के डिस्चार्ज होने के बाद हत्या करने की सही वजह को लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है अगर इस वारदात में अन्य आरोपी शामिल होना पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
धर्मवीर सिंह,पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर का क्या कहना है एनकाउंटर के बारे में और कैसे हुए एनकाउंटर देखिए इस वीडियो में
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में ऑनर किलिंग का एक रान करने वाला मामला सामने आया…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: 14 जनवरी पानीपत शोर्य दिवस की 264 वी बरसी पर आज मराठा…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अपनी ही पत्नी को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के बीच शारीरिक…
नई दिल्ली: मार्क जुकरबर्ग भारत की चुनाव प्रक्रिया को लेकर अभी हाल ही में ऐसी टिप्पणी…
भोपाल/ ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: किसी भी थाने क्षेत्र में चलने वाले गैर कानूनी कामों को उस…