ग्वालियर मध्य प्रदेश; क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप की साइट पर सट्टा खिलाते सात लोग पकड़े हैं। इनके पास से दो लैपटॉप 11 मोबाइल और 6:30 लख रुपए का हिसाब किताब पुलिस को मिला है। पकड़े गए सात आरोपी छत्तीसगढ़, झारखंड, डबरा और ग्वालियर के रहने वाले है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुड़ गई है। यह ऑनलाइन सट्टा MIC-13 की बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 405 में चोरी छुपे संचालित हो रहा था।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव MIC-13 की बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 405 में कुछ संदिग्ध लोगों के द्वारा गलत गतिविधियां हो रही है इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की एक टीम बिल्डिंग के फ्लैट में पहुंची और छापा मारते हुए अंदर दाखिल हुई तभी दरवाजा खोलने आए एक को पहले पकड़ लिया फिर कमरे में पहुंचकर देखा तो अंदर ऑनलाइन महादेव अप की साइट रेडीबुक पर सट्टा खिलाते 6 युवक मिले। इन सभी सातों लोगों को एक कमरे में बिठाकर दो लैपटॉप 11 मोबाइल और 6 लाख 50 हजार रुपए का हिसाब किताब बरामद कर जप्त किया। पकड़े गए सातों आरोपियों से पूछताछ करने पर दो आरोपी सौरभ शर्मा, सैयद अली छत्तीसगढ़, एक आरोपी ईबरार अंसारी झारखंड, दो आरोपी मोहित सिंह, मोहित झा डबरा और दो आरोपी अली खान और पवन गोस्वामी ग्वालियर के रहने वालों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने और उपयोग को गिरफ्तार कर सट्टा खिलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
देखिए लइव किस तरह हुई ऑनलाइन सट्टा पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई और अशोक जादौन,CSP, ग्वालियर का क्या कहना है इस ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई पर…