ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें व्यापार में लगाने के लिए अपने परिचितों को पैसा देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया और जब उसे पता चला कि उसका पैसा व्यापार में नहीं लगाया गया है तो पैसा वापस मांगने पर उसे मिली बेइज्जती और धोखा। इस व्यक्ति ने भरोसे में आकर अपने परिचितों को पैसा दिया था। लेकिन उन परिचितों के मन में पहले से ही। कुटिलता भरी हुई थी इसलिए बदले में इस व्यक्ति का भरोसा इन आरोपियों ने तोड़ दिया।
सत्यवान सिंह फौजी है और वह ग्वालियर में आदित्यपुरम में रहते हैं। सत्यवान और उसके परिचित से आरोपियों ने एक फर्म में पैसा लगाने का अनुरोध किया और बताया कि उसे इसमें मोटा मुनाफा हो सकता है इसके बाद 1 साल पहले सत्यवान सिंह और उसके साथी ने आरोपी अनुराग चौहान नीरज शर्मा और सूरज हरसाना को 40 लाख रुपए दे दिए। लेकिन जब काफी दिनों तक उसके पैसे वापस नहीं मिले तो सत्यवान को कुछ आशंका हुई। आरोपियों से पैसा वापसी का आग्रह? किया तो उन्होंने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकाने लगे इसके बाद पुलिस ने सत्यवान सिंह चौहान की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर क्या कहना है इस मामले में आईये सुनते हैं