मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मुख्य फूलबाग क्षेत्र में खुलेआम कुछ कार सवार बदमाश दो युवकों को जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गए। अपहरण की यह घटना जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस के भी हाथ पांव भूल गए और पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई ग्वालियर के पुलिस कप्तान धर्मबीर सिंह को भी मैदान में मोर्चा संभालना पडा। इन दोनों युवकों के एक साथी ने दूर खड़े होकर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखिए वीडियो में किस तरह से बदमाश लाल रंग की आई ट्वेंटी में दो युवकों को जबरदस्ती बिठाकर ले जा रहे हैं।
ग्वालियर में पड़ाव थाना क्षेत्र के जलविहार के पास दो छात्र मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे छात्रों को i20 कार सवार बदमाशों ने पहले टक्कर मारी और विवाद करने लगे विवाद के बाद दोनों छात्रों को कार सवार बदमाश कार में बैठा कर अपहरण कर ले गए पीछे से आ रहे दोनों छात्र के एक साथी ने घटनाक्रम देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और थाने पहुँच कर पुलिस से घटना की जानकारी दी अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और i20 लाल रंग की कार की तलाश कर घेराबंदी शुरू की जैसे ही घेराबंदी की सूचना बदमाशों को लगी तो कुछ देर बाद कार सवार बदमाश दोनों छात्रों को हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मील इलाके में छोड़ कर फरार हो गए दोनों छात्र पुलिस तक पहुँचे और पुलिस को बताया की उन्हें बदमाश एक आई15 मोबाईल के चक्कर में ले गए थे पर उनके पास कोई मोबाईल नहीं मिला हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों की शिकायत पर लाल रंग की i20 कार सवार 6 बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्त में लेकर अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में ऑनर किलिंग का एक रान करने वाला मामला सामने आया…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: 14 जनवरी पानीपत शोर्य दिवस की 264 वी बरसी पर आज मराठा…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अपनी ही पत्नी को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के बीच शारीरिक…
नई दिल्ली: मार्क जुकरबर्ग भारत की चुनाव प्रक्रिया को लेकर अभी हाल ही में ऐसी टिप्पणी…
भोपाल/ ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: किसी भी थाने क्षेत्र में चलने वाले गैर कानूनी कामों को उस…