सोशल मीडिया की दोस्ती और जीत का जंजाल। यदि आज हम इस कहावत को इस तरीके से कहें तो यह वास्तव में हकीकत साबित हो रही है क्योंकि आज के छोटी उम्र के कई बच्चों को सोशल मीडिया पर की गई दोस्ती का भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के मोहना क्षेत्र में हुआ। जहां से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
9वीं कक्षा की छात्रा के साथ इंस्टाग्राम दोस्त ने अपने साथियों के साथ चलती कार में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। दरअसल ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र के मोहना गांव में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा की इंस्टाग्राम के जरिए चिनोर के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हुई थी दोस्ती के बाद युवक ने नाबालिग छात्रा को अपने अन्य एक दोस्त से मिलवाया और दोस्ती भी करा दी 3 दिन पहले कार में घूमने के बहाने छात्रा को अपने साथ ले गए।
कार में पहले से ही एक और अन्य युवक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था जिसके बाद युवक नाबालिग को लेकर कार की पीछे वाली सीट पर बैठ गया और दूसरा दोस्त कार की आगे वाली सीट पर बैठ गया। छात्रा के साथ बैठे युवक ने नाबालिग के साथ अश्लिल हरकत करना शुरु कर दिया आगे बैठे युवक ने यह पूरी बारदात का मोबाइल से बनाना शुरू कर अश्लील वीडियो बना लिया।
बदनामी के डर से छात्रा शांत रही फिर आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल कर मिलने बुलाने लगे जब छात्रा ने मना किया तो आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब छात्रा के परिजनों तक वीडियो पहुंचा तो उनके होश उड़ गए। इसमें बाद मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म,अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार एक आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
द इंग्लेज पोस्ट का उद्देश्य केवल सनसनीखेज अवरे दिखाना नहीं है बल्कि समाज को एक ऐसा मैसेज देना है जिससे समाज में एक सुधार की संभावना बन सके। आज कल कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और कुछ दरिंदे इसी फिराक में रहते हैं कि कैसे वह इन बच्चों को अपने जाल में फंसा सकें। इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय अभिभावकों को चाहिए कि वह खुलकर अपने बच्चों को इस बात की शिक्षा भी दें कि गलत लोगों के संगत में नहीं पड़ना है। आज के समय पर बच्चों को इंटरनेट की दुनिया और सोशल मीडिया से दूर रखना तो मुश्किल है लेकिन उन्हें शिक्षित कर इन दरिंदों से बचाया जा सकता है।
निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी, ग्वालियर नाबालिग बच्चों को क्या सुझाव दे रहे हैं जरूर सुनें