Business

Budget 2025, नया आयकर विधेयक हो सकता है पेश, जानिए क्या होगा प्रावधान

नई दिल्ली: बजट दो हजार पच्चीस से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। सूत्रों के अनुसार नया आयकर कानून संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा। यह एक नया कानून होगा, न कि मौजूदा अधिनियम में संशोधन। बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा। पहला भाग (31 जनवरी-13 फरवरी) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने के साथ शुरू होगा। नए आयकर कानून के संसद में पेश होने से जुड़ी अब तक क्या जानकारी सामने आई है। 

आपको बता दें कि हर साल जब बजट का समय आता है तो आम लोगों को इंतजार रहता है कि बजट में कुछ ऐसे प्रावधान होंगे जिससे कुछ न कुछ राहत उनको मिलेगी। सरकार कुछ ऐसे प्रयास करेगी जिनसे महंगाई पर लगाम लगेगी। साथ ही जो लोग व्यापारी यह नौकरी पेशा हैं और आयकर देते हैं। उनके लिए। सबसे बड़ी अपेक्षा यही रहती है। कि क्या आयकर में छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा वह जो आय प्राप्त कर रहे हैं उससे जो आये कर देते हैं उसमें क्या उनको और कुछ लाभ मिलने की वाला है। आयकर देने वाले लोग हर बजट में सबसे ज्यादा उम्मीद। इसी बात की लगाते हैं।

आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा के लिए सीतारमण द्वारा बजट घोषणा के अनुसरण में, सीबीडीटी ने समीक्षा की देखरेख करने और अधिनियम को संक्षिप्त, स्पष्ट और समझने में आसान बनाने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया था, जिससे विवाद, मुकदमेबाजी कम होगी और करदाताओं को अधिक कर निश्चितता मिलेगी। इसके अलावा, अधिनियम के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए 22 विशेष उप-समितियां स्थापित की गईं। चार श्रेणियों में जनता से सुझाव और सूचनाएं आमंत्रित की गईं हैं। ये श्रेणी हैं- भाषा का सरलीकरण, मुकदमेबाजी में कमी, अनुपालन में कमी, और अनावश्यक/अप्रचलित प्रावधान।

सरकार संसद के आगामी बजट सत्र में एक नया आयकर विधेयक पेश कर सकती है, जिसका उद्देश्य मौजूदा आईटी कानून को सरल बनाना, इसे समझने योग्य बनाना और पृष्ठों की संख्या लगभग 60 प्रतिशत कम करना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई के बजट में छह महीने के भीतर छह दशक पुराने आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा की घोषणा की थी। सूत्र के अनुसार, “नया आयकर कानून संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा। यह एक नया कानून होगा, न कि मौजूदा अधिनियम में संशोधन। फिलहाल, कानून के मसौदे पर विधि मंत्रालय विचार कर रहा है और बजट सत्र के दूसरे हिस्से में इसे संसद में पेश किए जाने की संभावना है।”

सीतारमण ने जुलाई, 2024 के अपने बजट भाषण में कहा था कि समीक्षा का उद्देश्य अधिनियम को संक्षिप्त, सुस्पष्ट, पढ़ने और समझने में आसान बनाना है। इससे विवाद और मुकदमेबाजी कम होगी, जिससे करदाताओं को कर निश्चितता मिलेगी। इससे मुकदमेबाजी में उलझी मांग में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इसे छह महीने में पूरा करने का प्रस्ताव है।

Gajendra Ingle

Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.

Recent Posts

सुसाइड फैक्ट्री कोटा; दस दिन में तीन छात्रों ने की आत्महत्या, करियर का दबाव दे रहा मौत

जयपुर, कोटा राजस्थान: कोटा में आज एक बार फिर जे। ईई की तैयारी कर रहे…

51 minutes ago

MPPSC RESULT 2022, टॉप टेन में छः लड़कियाँ, देवास की दीपिका को पहला स्थान

इंदौर मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022…

55 minutes ago

तरुण गोयल की पाम वर्ल्ड सिटी विवादों में, रिपोर्ट में सरकारी जमीन घेरने का खुलासा

ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर शहर में नगर सेठ के नाम से चर्चित गोयल परिवार द्वारा…

8 hours ago

बल्लभ भवन का फर्जी अधिकारी बन कलेक्टर को लिया झांसे में, पुलिस चेकिंग में ऐसे हुआ खुलासा

जबलपुर मध्य प्रदेश: एक शातिर आदमी ने केवल सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के लिए…

13 hours ago

पूँजीवाद में घिर गए मुखर्जी के संस्कार, जिलाध्यक्ष के जुलूस में मूल विचारधारा से तौबा

 लंबे समय तक चले मन्थन के बाद भाजपा ने अपने तमाम जिला अध्यक्षों की सूची…

13 hours ago

यह क्या बोल गए तुलसी! शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, मिलावट और विकास का एजेंडा…

ग्वालियर मध्य प्रदेश: जिले के प्रभारी मंत्री तुलसिलावर आज ग्वालियर दौरे पर आए हुए थे…

1 day ago