मध्य प्रदेश में आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश भर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रदेश के कई शहरों में बारिश के बीच योग किया गया. सीएम डॉक्टर मोहन यादव को राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित होने वाले योग के मुख्य समारोह में शामिल होना था, लेकिन बारिश ज्यादा होने की वजह से सीएम हाऊस में ही सीएम ने योग किया.
वहीं एक दिन पहले गुरुवार को दिल्ली के प्रदेश भवन में सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने योगाभ्यास किया. योग दिवस के मौके पर मुख्य समारोह लाल परेड के स्थान पर सीएम हाऊस में हुआ, जहां सीएम यादव राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम और्र श्री अन्न संवर्धन अभियान का उद्घाटन किया.
सीएम ने कहा कि योग का मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव है. जुड़ाव आत्मा के चेतना से, सार्वभौमिकता से है. योग के माध्यम से निरोग रहने के लिए शारीरिक दक्षता की आवश्यकता है. इस दक्षता के साथ आहार भी उतना ही महत्व है. इस अन्न यानी मोटे अन्न के माध्यम से हमें यही दक्षता मिलती है.
बारिश की वजह से भोपाल के नजदीकी जिले रायसेन में भी कार्यक्रम स्थल बदल दिया गया. पहले योग दिवस का कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय परिसर में होना था, लेकिन बाद में वन परिसर के हॉल में योगाभ्यास किया गया. मुख्य कार्यक्रम में राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल हुए.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, मंत्री कुंवर विजय शाह खंडवा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, मंत्री राकेश सिंह जबलपुर, मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर, मंत्री उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम, मंत्री सम्पतिया उइके मंडला, मंत्री तुलसीराम सिलावट देवास, मंत्री एदल सिंह कंषाना श्योपुर, मंत्री निर्मला भूरिया झाबुआ में योग किया.
वहीं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, मंत्री विश्वास सारंग विदिशा, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर, मंत्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, मंत्री राकेश शुक्ला भिंड, मंत्री चेतन काश्य रतलाम, मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर हरदा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी छिंदवाड़ा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल अनूपपुर पहुंचे.
जबकि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल राजगढ़, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन सिंह पटैल दमोह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार बैतूल, राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रायसेन, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी सतना, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार छतरपुर और राज्य मंत्री राधा सिंह सिंगरौली के योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…